अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का 132 वां जयंती उत्सव

प्रा.बी.टी. देशमुख को जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

* उपजिलाधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे, प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम, डॉ. एम.पी. थोरात व प्रा. डॉ. बी.जी. खोब्रागड़े भी सम्मानित किए जाएंगे
* पत्रकार परिषद में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यीकरण समिति ने दी जानकारी
अमरावती/दि.7- भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 14 अप्रैल को 132 वीं जयंती के अवसर पर पूूर्व विधायक प्रा. बी.टी. देशमुख को भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का निर्णय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यीकरण समिति ने लिया है. इस अवसर पर कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तत्कालीन निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे को कर्तव्यपूर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ऐसी जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में संयोजन समिति के समन्वयक किशोर बोरकर, एड. दिलीप एडतकर, प्रा. डॉ. सुभाष गवई व पूर्व कुलगुरु डॉ. गणेश पाटील ने दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 14 अप्रैल को जयंती दिन निमित्त सर्वधर्मीय व सर्वदलिय सामूहिक अभिवादन समारोह आयोजित किया जाता है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यीकरण समिति द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में सभी जनप्रतिनिधि, विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, जि.प. के सीइओ व मनपा आयुक्त तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहते हैं. पिछले 13 साल से महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती उत्सव समिति द्वारा मनाया जा रहा है. आगामी 14 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में ‘डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान न बदलते हुए समाप्ति की ओर है क्या?’ इस विषय पर वरिष्ठ पत्रकार मधुकर भावे का व्याख्यान होगा. साथ ही डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को अभिप्रेत रहे कार्य करने वाले मान्यवरों को भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन गौरव, जीवन संघर्ष तथा कर्तव्यपूर्ति पुरस्कार से समिति द्वारा सम्मानित किया जाने वाला है. इनमें प्रा. बी. टी. देशमुख को जीवन गौरव, तत्कालीन निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे को कर्तव्यपूर्ति, प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम व डॉ. एम.पी. थोरात को जीवन संघर्ष तथा सेवानिवृत्त उच्च शिक्षा सहसंचालक प्रा. डॉ. बी.जी. खोब्रागडे को कर्तव्यपूर्ति पुुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पत्रकार परिषद में समिति के समन्वयक किशोर बोरकर, सदस्य एड. डॉ. पी. एस. खडसे, प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम, पूर्व कुलगुरु डॉ. गणेश पाटील, बाबा भाकरे, रामभाऊ पाटील, डॉ. बी.आर. देशमुख, प्रा. डॉ. सुभाष गवई, भैया पवार, अरविंद गावंडे, प्रा. अनिल देशमुख, दिनेश खोडके, रमेश रामटेके, राजाभाऊ चौधरी, राजकुमार गुल्हाने, प्रा. डॉ. सी.बी. मेश्राम, बापू बेले, जगदीश गोवर्धन आदि उपस्थित थे.

समारोह का उद्घाटन डॉ. सुनील देशमुख के हाथों
पत्रकार परिषद में बताया गया कि 14 अप्रैल को आयोजित अभिवादन समारोह का उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर करेेंगे. अतिथि के रुप में पूर्व पालकमंत्री व विधायक एड. यशोमती ठाकूर, विधायक सुलभा खोडके, बलवंत वानखडे, विभागीय आयुक्त निधि पांडेय, जिलाधिकारी पवनीत कौर, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, जि.प. सीइओ अविश्यांत पंडा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र भुयार, जगदीश गुप्ता, पूर्व सांसद अनंत गुढे, डॉ. राजेन्द्र गवई, कांग्रेस के शहराध्यक्ष डॉ. बबलू शेखावत, पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड, प्रशांत डवरे, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, शिवसेना महानगर प्रमुख प्रकाश गुडधे आदि उपस्थित रहेंगे. अभिवादन समारोह इस वर्ष कड़ी धूप के कारण सुबह 9.30 बजे आयोजित किया गया है.

Related Articles

Back to top button