अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

12 वीं के 1335 और 10 वीं 651 विद्यार्थी उत्तीर्ण

बोर्ड ने घोषित किया पूरक परीक्षा का परिणाम

* प्रदेश में केवल 36 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
* अमरावती का परीक्षाफल 42 और 40 प्रतिशत
अमरावती/दि. 23 – राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई माह में ली गई पूरक परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए. कक्षा 10 वीं में अमरावती संभाग से कुल 651 विद्यार्थी (40.21 प्रतिशत) सफल रहे हैं. इनमें भी वाशिम जिले के एकमात्र विद्यार्थी ने प्राविण्य प्राप्त किया है. अन्यथा 642 परीक्षार्थी केवल पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. कक्षा 12 वीं में 5 जिले मिलाकर कुल 1335 छात्र-छात्राएं (42.59 प्रतिशत) सफल रहे. जिसमें विज्ञान शाखा के 663, कला शाखा के 476 एवं वाणिज्य शाखा के मात्र 106, व्यावसायिक पाठ्यक्रम से सिर्फ 90 विद्यार्थी सफल रहे है. हालांकि, छात्रों की तुलना में कला और वाणिज्य शाखा में छात्राओं का परीक्षाफल कुछ बेहतर रहा. वहीं विज्ञान शाखा में छात्रो का उत्तीर्ण प्रतिशत बेहतर है.
* 1619 बैठे परीक्षा में
कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षा में संभाग से 1678 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था. जिसमें से 1619 छात्र-छात्राएं प्रत्यक्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए. उनमें से 651 ने परीक्षा पास कर ली. इन विद्यार्थियों का कक्षा 11 वीं में प्रवेश का मार्ग सुलभ हो गया है. उनका अकादमी का एक वर्ष जाया होने से बच गया है.
* राज्य में 11 हजार विद्यार्थी उत्तीर्ण
प्रदेश में सभी 9 संभाग से कुल 32386 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 वीं हेतु पंजीयन करवाया था. 31270 विद्यार्थी प्रत्यक्ष परीक्षा में बैठे. जिसमें से 36.78 अर्थात 11502 विद्यार्थी सफल रहे है. बीते वर्ष की तुलना में सफलता का प्रमाण 7 प्रतिशत की छलांग लगाने की जानकारी बोर्ड ने ही दी है. उसके पिछले वर्ष अर्थात जुलाई 2022 की परीक्षा में भी मात्र 30 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे.
* 3134 बैठे परीक्षा में
बोर्ड ने बताया कि, अमरावती संभाग से कक्षा 12 वीं के लिए 3165 विद्यार्थियों पंजीयन कराया. किंतु 1144 छात्राओं सहित 3134 विद्यार्थी परीक्षा में सहभागी हुए. उनमें से 1335 उत्तीर्ण रहे है. बोर्ड ने बताया कि, राज्य स्तर पर 11502 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे है. वहीं एक या दो विषय में असफल रहनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 11255 है. विद्यार्थी पुन: मूल्यांकन के लिए 24 अगस्त से 2 सितंबर तक 400 रुपए शुल्क भर आवेदन कर सकते है.

Related Articles

Back to top button