अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1342 नए मतदाता

चांदूर रेल्वे/दि.24– लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हुई है. कई राजनीति दल ने चुनाव के लिए अपना जोर लगाने की शुरुआत की है. धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र वर्धा लोकसभा क्षेत्र में आने से यहां पर प्रतिस्पर्धी भाजपा, कांगे्रस और राष्ट्रवादी अपनी पूरी ताकत दिखाएंगे. धामणगांव विधानसभा क्षेत्र में तीन तहसीलों का समावेश होकर इस बार 1342 नए मतदाता अपना अधिकार आजमाएंगे. धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में धामणगांव, चांदूर रेल्वे और नांदगांव खंडेश्वर इन तीन तहसीलों का समावेश है.

धामणगाव रेल्वे विधानसभा क्षेत्र में कुल 305916 मतदाता है. इनमें चांदूर रेल्वे में 84255 मतदाता है. जिसमें पुरुष मतदाता 42895 तथा 41449 महिला मतदाता है. धामणगांव रेलवे में 110523 मतदाता है. इनमें पुरुष 56225 तथा 54297 महिला मतदाता, नांदगांव खंडेश्वर में 111138 मतदाता है. इनमें 56776 पुरुष मतदाता तथा 54362 महिला मतदाता है. धामणगांव विधानसभा क्षेत्र में पहली बार 1342 नए मतदाता मतदान का अधिकार आजमाएंगे. तथा 2 तृतीय पंथी भी मतदान का अधिकार आजमाएंगे. विधानसभा क्षेत्र में 1752 दिव्यांग, 4799 सीनियर सिटीजन और 3275 युवा मतदाता है. वर्धा लोकसभा क्षेत्र में कौन बाजी मारेगा इस ओर सभी का ध्यान लगा है. नए मतदाता किसे वोट देंगे? विकास, बेरोजगारी व किसानों की समस्या हल करने कौन प्राथमिकता देगा, इस ओर सभी का ध्यान लगा है.

Related Articles

Back to top button