अमरावती

135.72 किमी सडक निर्माण कार्य होगा

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत

  • सांसद नवनीत राणा ने दी जानकारी

अमरावती/दि.18 – सांसद नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री सडक योजना अंतर्गत 88 करोड रुपये खर्च कर शहर के निर्माण कार्य से जुडे संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. वहीं महाराष्ट्र ग्रामीण सडक विकास संस्था अमरावती अंतर्गत अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना भाग नं. 3 अंतर्गत अमरावती लोकसभा अंतर्गत कुल 21 कार्यों को मंजूरी दी गई है. कुल मिलाकर 135.72 किमी सडक का निर्माण कार्य होगा. इस कार्य के लिए 8791.98 लाख रुपए की निधि सरकार की ओर से प्राप्त होगी. ऐसी जानकारी सांसद नवनीत राणा व्दारा दी गई.
प्राप्त निधि से अमरावती जिले के अचलपुर से धोतरखेडा, वडगांव, वडगांव फतेहपुर से दरियाबाद, कठोरा टाकली से पिंपली गोपालपुर, चांगापुर से सुकली बनारसी, कुंभारगांव उमरी, निंभोरा से बोरखेड, वाटुंडा से मार्की, कुर्‍हा से थूगांव, नागपुर से सोमवारखेडा, कारडा से रजनीकुंड काटकुंभ, बामादेही कनेरी, सोनापुर से वसतापुर, येवदा से गोरखेडी, खापरखेडा, अंबाडी, गंगेरीबोकरखेडी, काटपुर, ममदापुर, शिरखेड, शिरजगांव, मोझरी के रास्तों का निर्माण कार्य किया जाएगा. हाल ही में सांसद नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से जुडे सभी अधिकारियों की बैठक लेकर यह निर्देश दिये थे. इस बैठक में विधायक रवि राणा, कार्यकारी अभियंता, उपकार्यकारी अभियंता, शाखा अभियंता आदि मौजूद थे. वहीं केंद्रीय ग्राम विकास मंत्री गिरीराज सिंह को पत्र भेजकर अतिरिक्त निधि की भी मांग की गई है.

Back to top button