अमरावती

तहसीलस्तरीय प्रशासकीय कार्यालय व भवन निर्माण के लिए १३५ करोड़ मंजूर

बजट अधिवेशन से पूर्व विधायक राणा ने ली बैठक

भातकुली /दि. १६– राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील के आदेश से अमरावती जिले के भातकुली तहसील कार्यालय में तहसीलस्तरीय प्रशासकीय कार्यालय, प्रशासकिय भवन निर्माणकार्य के लिए १३५ करोड़ रुपए मंजूर किए गए है. इस निधि अंतर्गत सभी तहसील कार्यालय जैसे कि, तहसील कार्यालय, भातकुली पंचायत समिति, कार्यालय उपकोषागार, वन विभाग, क्रीडा कार्यालय, जि.प.लोकनिर्माण विभाग, तहसील अभिलेख, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग, महिला विकास कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग तहसील, कृषि कार्यालय, विद्युत विभाग आदि कार्यालय एक स्थान पर भातकुली मुख्यालय स्थल पर प्रशासकीय भवन निर्माण कार्य के १३५ करोड़ मंजूर हुए है. इस काम के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए जिलाधिकारी पवनीत कौर की अध्यक्षता में तथा विधायक रवि राणा की मुख्य उपस्थिति में सभी विभाग प्रमुखों की बैठक हुई. इस बैठक में निवासी उपजिलाधिकारी घोडके, राजस्व उपजिलाधिकारी भोसले, उप विभागीय अधिकारी नितीन व्यवहारे, अधीक्षक अभियंता खांनदे, तहसील वैद्यकिय अधिकारी डॉ. खराटे, गटविकास अधिकारी डॉ. भोरखडे, तहसीलदार लबडे, कार्यकारी अभियंता मेहत्रे, उप विभागीय अधिकारी भटकर, उपस्थित थे. बैठक में भिवापुरकर तलाव, पोहरा तलाव, भानखेडा, टाकली कलान, सायत, हरताला आदि तालाब से गाद निकालना, गहराईकरण करना, इन तालाब से पानी का स्त्रोत निर्माण कर गांव को जल जिवन मिशन अंतर्गत पेयजल उपलब्ध आदि विकास कार्यों पर विधायक राणा ने बैठक ली तथा यह सभी काम समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस समय उमेश ढोणे, सुनील राणा, विनोद जायलवाल, हर्षल रेवने, दिनेश टेकाम, आशीष कावरे, बंडू डकरे, जगदीश आंबडेकर, अजय मोरया, जितेंद्र वरु, सूरज मिश्रा, ऋतिक सिंह, नाटू, खुश उपाध्याय, देवानंद राठोड, पद्माकर गुलाने, पंकज गोहत्रेे, सौरभ तिखीले, नीरज गवई, अभिजित खोलगदे, अजय बोबडे, शुभम उंबरकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button