![Corona-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/04/2-11-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.15 – विदर्भ में इस समय कोविड संक्रमण को लेकर हालात लगातार विस्फोटक होते जा रहे है. गत रोज विदर्भ क्षेत्र के 11 जिलों में 13 हजार 531 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 167 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. गत रोज सर्वाधिक 5 हजार 993 संक्रमित मरीज नागपुर जिले में पाये गये. वहीं भंडारा जिले में 1 हजार 478 नये संक्रमित मिले और 24 मरीजों की मौत हुई. साथ ही चंद्रपुर जिले में 1 हजार 235 नये संक्रमित मरीज पाये गये और 13 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा गत रोज अमरावती जिले में 649 संक्रमित मरीज पाये जाने के साथ 13 मरीजों की मौत हुई है.
इसके अलावा गत रोज गोंदिया में 663, गडचिरोली में 305, वर्धा में 754, यवतमाल में 790, अकोला में 446, बुलडाणा में 763 तथा वाशिम में 542 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. विदर्भ में अब तक कुल 6 लाख 17 हजार 63 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 10 हजार 501 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 4 लाख 92 हजार 924 मरीज इलाज पश्चात कोविडमुक्त हो चुके है.
कोविड संक्रमितोें की जिलानिहाय संख्या
जिला कुल संक्रमित कोविड मुक्त मौतें
नागपुर 2,97,036 2,28,071 5,960
अमरावती 53,963 49,484 739
यवतमाल 36,386 31,526 798
अकोला 31,840 27,307 532
बुलडाणा 48,122 42,122 315
वाशिम 20,221 17,143 211
भंडारा 32,460 20,481 472
गोंदिया 22,802 16,844 265
गडचिरोली 13,257 10,924 165
चंद्रपुर 36,478 28,780 529
वर्धा 24,228 20,242 515