अमरावती

1368 एसडीओ, तहसीलदार, मंडल अधिकारियों के अस्थायी पदों की अवधि बढ़ी

अमरावती विभाग में दिलासा, 1 मार्च से 31 अगस्त 2021 तक अवधि बढ़ाने का निर्णय

अमरावती/दि.22 – यहां के विभागीय आयुक्त कार्यालय के आस्थापना व जिलाधिकारी के अधिपत्य में अमरावती विभाग के पांचों जिलों में उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मंडल अधिकारियों के 1,368 अस्थायी पदों की अवधि बडाने का निर्णय शासन व्दारा लिया गया है. 1 मार्च से 31 अगस्त 2021 इस कालावधि में इन पदों की अवधि बढ़ाकर मिलने के साथ ही अमरावती, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल व वाशिम इन पांचों जिलों में महसूल को बड़ा दिलासा मिला है.
महसूल व वनविभाग व्दारा 15 अप्रैल को जारी किये शासन आदेशानुसार अमरावती विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के आकृतिबंध के 1368 अस्थायी पदों की अवधि बढ़ाकर मिली है. वित्त विभाग के 15 फरवरी 2021 के शासनादेश के अनुसार इन पदों को अवधि बढ़ाकर दी गई है.
महसूल विभाग के काम न रुके, इसके लिये सरकार ने अस्थायी पद काम रखे हैं. विभागीय आयुक्त तथा पांचों जिलों के जिलाधिकारी की मांग के अनुसार यह पद आगे के लिये भी कायम रखे गये हैं.

Back to top button