ग्रापं चुनाव में अंतिम दिन तक सरपंच पद के 1371 और सदस्य पद के 5138 नामांकन
पांचवें और अंतिम दिन सरपंच पद के लिए 778 और सदस्य पद के 3422 नामांकन हुए दाखिल
अमरावती/ दि.3- जिले के 14 तहसीलों में 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए शुक्रवार पांचवें और अंतिम दिन तक सरपंच पद के लिए 1371 और सदस्य पद के लिए 5138 नामांकन दाखिल हुए. अंतिम दिन ऑफलाइन नामांकन स्वीकारने की अनुमति दिए जाने के कारण और दो घंटे का समय बढाने से इच्छुकों की भारी भीड देखी गई.
ग्राम पंचायत के आम चुनाव के लिए 28 नवंबर से नामांकन उठाने और दाखिल करने की शुरूआत हुई. पहले दिन सरपंच पद के लिए 10 और सदस्य पद के लिए 10 ऐसे 20 नामांकन दाखिल हुए थे. दूसरे दिन 29 नवंबर को सरपंच पद के लिए 58 और सदस्य पद के लिए 91, तीसरे दिन 30 नवंबर को सरपंच पद के लिए 139 और सदस्य पद के लिए 329, चौथे दिन 1 दिसंबर को सरपंच पद के लिए 376 और सदस्य पद के लिए 1286 तथा पांचवें और अंतिम दिन 2 दिसंबर को सरपंच पद के लिए 778 और सदस्य पद के लिए 3422 नामांकन दाखिल हुए. इस तरह पांच दिनों में 257 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 1371 और सदस्य पद के लिए 5138 नामांकन दाखिल हुए है.
* नामांकन की सोमवार को जांच
ग्राम पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों द्बारा अंतिम दिन तक दाखिल किए गये सभी नामांकनो की जांच सोमवार 5 दिसंबर को होनेवाली है. इस दौरान शनिवार और रविवार दो दिन सार्वजनिक अवकाश रहा तो भी जाति जांच समिति द्बारा अनुसूचित जाति व नामाप्र(ओबीसी) के जाति वैधता आवेदन ऑफलाइन व अनुसूचित जाति के नामांकन ऑफलाइन स्वीकारे जाएंगे.
पांच दिनों में तिथिनिहाय इस तरह हुए नामांकन दाखिल
तारीख सरपंच पद के नामांकन सदस्य पद के नामांकन
28 नवंबर 10 10
29 नवंबर 58 91
30 नवंबर 139 329
1 दिसंबर 376 1286
2 दिसंबर 788 3422
कुल 1371 5138