अमरावती

जिले में १३८ राशन दुकानों का होगा वितरण

ग्रापं, महिला बचत गट व सहकारी संस्थाओं को मिलेगी प्राथमिकता

  • जिलाधीश शैलेश नवाल (Shailesh Nawal) ने दी जानकारी

  • २१ अक्तूबर से २१ नवंबर के दौरान कर सकते है आवेदन

अमरावती/दि.२० – ग्राम पंचायत, बचत गट व सहकारी संस्थाओं को १३८ राशन दुकाने दी जायेगी. जिसके लिए आवेदन मंगाये गये है. इस आशय की जानकारी जिलाधीश शैलेश नवाल ने दी है. ग्राम पंचायत पंजीकृत स्वयंसहायता बचत गट, पंजीकृत सहकारी संस्था, सार्वजनिक संस्था अथवा न्यास को प्राधान्यक्रम के अनुसार सरकारी सस्ते राशन की दुकान एवं फुटकर केरोसीन परमीट मंजूर करने हेतु दूकानों का व्यवस्थापन महिलाओं द्वारा किया जाना आवश्यक है. इस हेतु सरकारी ट्रेझरी में १०० रूपये का चालान भरकर तहसील कार्यालय से आवेदन प्राप्त किया जा सकता है और २१ अक्तूबर से २१ नवंबर की कालावधी के दौरान आवेदन किये जा सकते है. इस संदर्भ में सरकारी वेबसाईट पर एक जाहीरनामा भी प्रकाशित किया गया है. ऐसी जानकारी भी जिलाधीश नवाल द्वारा दी गई है.
जिलाधीश द्वारा की गई घोषणा के चलते अमरावती के ग्रामीण क्षेत्र में कुंड सर्जापुर, नांदुरा लष्करपुर, जलका शहापुर, कुऱ्हाड, लोणटेक, जामाडोल व पींपलविहीर, भातकुली तहसील में बोकुरखेडा, साउर, केकतखेडा, चेचरवाडी, मलकापुर, उदापुर, मकरंदाबाद, कोलटेक, नवथल, कृष्णापुर, उमरापुर, मक्रमपुर, शिवणी खुर्द, देउरखेडा, अडवी, खालकोनी, इब्राहीमपुर, सरमसपुर, हिरापुर, ततारपुर, दाउतपुर, तिवसा तहसील में जहांगीरपुर, आलवाडा, अहमदाबाद, सुलतानपुर, चांदूर रेल्वे में चांदूरवाडी, कोदूरीहरक, चांदूरखेडा, एकलारा, धनोडी, पलसखेड, कोहला, खानापुर तथा धामणगांव रेल्वे तहसील के रामगांव में राशन दुकाने आवंटित की जानी है.

Related Articles

Back to top button