* मानव- वन्यजीव संघर्ष कम करने पर बल
अमरावती/ दि. 1– देश में तेंदुए की संख्या 13874 हो गई है. गत 4 वर्षो में लगभग 1100 तेंदुए बढ गये है. मध्यप्रदेश 3907 संख्या के साथ देश में सर्वाधिक तेंदुए वाला राज्य बना है. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां तेंदुए की संख्या 1690 से बढकर 1985 हो गई है. कर्नाटक में 1783 की संख्या 1879 हो गई है. तामिलनाडू में भी आंकडा 1000 को पार हो गया है. वहां 2018 में 868 तेंदुए थे. उसकी संख्या बढकर 1070 हो गई है.
* पैदल चलकर किया अचूक सर्वे
केन्द्रीय पर्यावरण व वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि 6 लाख 41 हजार वर्ग किलोमीटर में पहले भूप्रदेश में पैदल घूम-घूमकर सर्वेक्षण किया गया. इसके लिए वैज्ञानिक तकनीक और पध्दति का उपयोग किया गया. 32803 जगहों पर कैमरा ट्रैप लगाये गये. बाघ प्रकल्प के सर्वसमावेशक दृष्टिकोण से जय संस्था का परस्पर संबंध और विविधतापूर्ण प्रजातियों का संरक्षक किया जा रहा है.
* रिपोर्ट की टू द पाइंट
रिपोर्ट में महत्वपूर्ण निरीक्षण दर्ज किया गया. जिसके अनुसार असंरक्षित क्षेत्र में भी वन्यजीवों का संरक्षण महत्वपूर्ण है. मानव- वन्यजीव संघर्ष कम करने के लिए सरकारी संस्थाओं और संवर्धन संस्थाओं के प्रयत्न आवश्यक है. संघर्ष की बढती घटनाएं तेेंदुए और समाज के लिए चुनौती बनती है. रिपोर्ट के अनुसार गंगा के पठार में तेंदुए की संख्या लगभग 4 प्रतिशत की दर से दिनों दिन कम हो रही है. मध्यभारत में यह संख्या 8071 से बढकर 8820 हो गई है.
* वर्ष व तेंदुए की संख्या
राज्य 2018 2022
मध्यप्रदेश 3421 3907
महाराष्ट्र 1690 1987
कर्नाटक 1783 1879
तामिलनाडू 868 1070