सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज का 138 वां जन्मोत्सव 7 से
अमरावती/दि.5– 1008 सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज का 138 वां जन्मोत्सव बडनेरा सिंधी कैंप में बडे ही धूमधाम से मनाया जानेवाला है. रविवार 7 जुलाई से 11 जुलाई तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
रविवार 7 जुलाई को सुबह 8 से 10 बजे तक साई जशनलालजी महाराज के मुखारविंद से सत्संग का कार्यक्रम होगा. उसी दिन रात 9 से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे. सोमवार 8 जुलाई को सुबह 8 से 10 बजे तक श्रीमद् भागवत महापुराण, भोग साहिब व महाआरती तथा रात 10 से 12 बजे तक रायपुर के काटारियां ब्रदर्स द्वारा भजनसंध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. मंगलवार 9 जुलाई को सुबह 8 से 10 बजे तक स्वामी टेऊंराम जीवनचरित्र पर सवाल-जवाब एवं साई महिमा तथा रात 10 से 12 बजे तक इंदौर के गुरुमुख साध की भजनसंध्या, बुधवार 10 जुलाई को सत्कार समारोह व मनोरंजन कार्यक्रम सुबह 8 से 10 बजे के दौरान होगे. उसी दिन शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक स्वामी टेऊंराम की भव्य रथयात्रा और रात 10 से 12 बजे तक जयंती महोत्सव चलेगा. गुरुवार 11 जुलाई को सुबह 7.30 बजे प्रभात फेरी, 8.30 बजे अभिषेक और सुबह 9 से 10 बजे तक श्री प्रेमप्रकाश ग्रंथ का भोग साहिब व 138 व्यंजन भोग झांकी रहेगी. इसी दिन उल्हासनगर के प्रेमप्रकाश नवयुवक मंडल का शाम 6 से 9 बजे तक भजनसंध्या, सत्संग समारोह, बधाई गीत, केक, पलव, जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. पश्चात रात 9 से 11 बजे तक सिंधी कैंप के स्वामी टेऊंराम नगर के स्वामी शांतीप्रकाश आश्रम में रात 9 से 11 बजे तक चौथ का महाप्रसाद होगा. संत बाबा रामप्रकाश के सानिध्य में आयोजित इस सभी कार्यक्रमों में भक्तगणों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.
* 10 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्रों का सत्कार 7 को
संत बाबा रामप्रकाश के सानिध्य में आयोजित स्वामी शांतीप्रकाश आश्रम में सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज के 138 वें जन्मोत्सव निमित्त 7 जुलाई की रात 9 से 11 बजे तक आयोजित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व बडनेरा सिंधी समाज के सभी 10 वीं और 12 वीं कक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थी जिन्हें 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिले है. तथा नीट, जेईई, एमएचटी-सीईटी जैसी परीक्षा में भी 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिले है. साथ ही इस वर्ष ग्रेज्यूएट, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील होनेवाले सभी विद्यार्थी व स्नातको का स्वामी शांतीप्रकाश आश्रम की ओर से सत्कार किया जाएगा. सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्वामी शांतीप्रकाश आश्रम, श्रीचंद बिल्दानी और मनीष केवलानी के पास अपना नाम, नंबर, मार्कशीट की झेरॉक्स जमा करने कहा गया है. विद्यार्थियों को कार्यक्रम में रात 8.30 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजको की तरफ से किया गया है.