अमरावती

स्थलांतरित होकर आए 139 शाला बाह्य विद्यार्थी

शिक्षण विभाग के सर्वेक्षण में 75 छात्र और 64 छात्राओं का समावेश

अमरावती/दि.28– शाला बाह्य विद्यार्थियों के जांच अभियान में अनेक बदलाव करने पड रहे है. हर वर्ष केवल शालाबाह्य विद्यार्थियों की जांच करनी पड रही थी. इस वर्ष अनियमित तथा स्थलांतरित शाला बाह्य विद्यार्थियों का सर्वेक्षण किया गया है. इसमें 139 शालाबाह्य विद्यार्थी स्थलांतरित होकर आए है.
शालाबाह्य विद्यार्थियों के सर्वेक्षण के तहत शहर व ग्रामीण इलाकों में विविध स्थानों पर शिक्षक, बाल रक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों का जांच अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत 20 नंवबर से 5 दिसंबर 2022 की कालावधि में 139 बालक स्थलांतरित होकर जिले में आने की बात सामने आई है. जबकि 416 बालक जिले के बाहर स्थलांतरित होकर गए है. इन बालकों को परिसर की शााला में प्रवेशित किया गया है. कोरोनाकाल में अनेक परिवारों का स्थानांतरण हुआ है. 6 से 18 वर्ष की आयु के बालक शालाबाह्य होने की बात सामने आई है. इन बालकों को शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाने के लिए यह अभियान चलाया गया है.

* स्थलांतरित होकर आए बालकों की तहसीलनिहाय संख्या
अचलपुर – 05
अंजनगांव सुर्जी – 06
चांदूर बाजर – 20
चांदूर रेलवे – 05
दर्यापुर – 04
भातकुली – 02
धामणगांव रेलवे – 02
धारणी – 08
मोर्शी – 00
नांदगांव खंडेश्वर – 05
अमरावती – 49
तिवसा – 08
वरुड – 05
चिखलदरा – 00
मनपा – 18

* स्थलांतरित होकर गए बालकों की तहसीलनिहाय संख्या
अचलपुर – 23
अंजनगांव सुर्जी – 39
चांदूर बाजर – 35
चांदूर रेलवे – 81
दर्यापुर – 00
भातकुली – 03

Related Articles

Back to top button