अमरावती

13वीं एक्रोबेटिक एशियन चैम्पियनशिप

हनुमान अखाडे में हुई भारतीय टीम चयन प्रक्रिया

पूरे भारत से आए थे असो. के पदाधिकारी, एथलीट और 20 रेफरी
अमरावती/दि.4- हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में हाल ही में 13वीं एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक एशियन स्पर्धा के लिए भारतीय टीम की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसमें जिम्नास्टिक फेडरेशन तकनीकी समिति अध्यक्ष मनोहर कामक, जिला हौशी जिम्नास्टिक असो. के अध्यक्ष प्रा. रवि खांडेकर, महाराष्ट्र असो. की उपाध्यक्ष प्रा. डॉ. माधुरी चेेंडके, हव्याप्रमं के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, डीसीपीई के प्राचार्य श्रीनिवास देशपांडे, प्रतियोगिता निदेशक सुमित मोहन राजेश्वरी, खेलो इंडिया निदेशक योगेश पवार, चयन समिति संयोजक सुरेश भगत, आशीष सावंत आदि उपस्थित थे.
गणमान्य के हस्ते हनुमानजी की पूजा करके और दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. चयन परीक्षा के लिए देशभर से 93 एथलिट तथा 20 रेफरी आए थे. डॉ. माधुरी चेंडके ने खिलाडियों से आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और देश या समाज के लिस समर्पित कार्य करने की अपील की. प्रा. रवि खांडेकर ने एथलिटों को बताया कि, राज्य शासन ने हनुमान अखाडे को अभिमत खेल विश्वविद्यालय घोषित किया है. यहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी. मनोहर कामत ने उपस्थित एथलिटों को शुभकामनाएं दी.
सभी रेफरी, प्रतियोगिता निदेशक सुमित मोहन, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी योगेश पवार, प्रवीण शिंदे, चयन परिक्षण के लिए आए अभिजीत देबनाथ संजय हेरोडे, बाबासाहब अहिवाले, नितिन गायकवाड, अक्षय अवघाते, प्रा. आशीष हाटेकर, प्राची पारखी का स्वागत किया गया. पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, जिला संघ के अध्यक्ष संजय शेटे, सचिव डॉ. मकरंद जोशी, जिम्नास्टिक फेडरेशन के अध्यक्ष सुधीर मित्तल, कौशक बीडीवाला के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष प्रा. आशीष हाटेकर, एनआईएम कोच सचिन कोठारे, हेमा राज वैद्य, प्रा. नंदकिशोर चव्हाण, प्रा. संजय हिराले, मधुकर कांबे, प्रा. राजेश पांडे, अनंत निंबाले, कमलाकर शहाणे, विकास पाधे, प्रा. विलास दलाल, डॉ. कविता पेटाने, प्रा. ललित शर्मा मौजूद थे.
कार्यक्रम के सफलतार्थ प्रो. मनोज कोल्हे, प्रा.डॉ. धनंजय वितलकर, डॉ. प्रतिमा हिवसे, प्रा. शालिनी देवले, डॉ. नितिन काले, प्रा. प्रतीक कोंडे, डॉ. अनासने, प्रा. संदीप मांडले, प्रा. सांजय वाघमारे, प्रा. विजय गांजरे, प्रोफेसर मोहन पांडे, डॉ. दीननाथ नवाथे, डॉ. शीला ठाकरे,डॉ. किरण गायकवाड, प्रा. सूरज बागडे, प्रा. चेतन सिंह, प्रा. गगनदीप, प्रा. अक्षय गोहद, प्रा. पुष्पक खोंडे, अभय देवारे, त्रिंबक इंगले, धीरज बलखंडे मंडल के सभी पदाधिकारियों ने अपना सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button