13 जन. से विवि की अभियांत्रिकी व फार्मसी परीक्षा
ऑनलाईन व ऑफलाईन एमसीक्यू पध्दति से नियोजन
अमरावती/दि.3- स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के अभियांत्रिकी व फार्मसी पाठ्यक्रमों की शीतकालीन परीक्षा 2021 का मुहूर्त अंतत: निकल आया है और यह परीक्षा आगामी 13 जनवरी से प्रारंभ हो रही है. यह परीक्षा ऑनलाईन व ऑफलाईन तरीके से एमसीक्यू पध्दति के जरिये ली जायेगी. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं का विद्यापीठ प्रशासन द्वारा नियोजन किया जा रहा है.
बता दें कि, विद्यापीठ अंतर्गत 23 अभियांत्रिकी महाविद्यालयों व 18 फार्मसी महाविद्यालयों में शीतकालीन परीक्षा केंद्र रहेंगे तथा अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल व बुलडाणा इन पांचों जिलों के करीब 40 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. 13 से 27 जनवरी के दौरान ली जानेवाली अभियांत्रिकी व फार्मसी परीक्षा के लिए तमाम आवश्यक नियोजन किया गया है और परीक्षा का टाईमटेबल भी घोषित कर दिया गया है. इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाईन व ऑफलाईन एमसीक्यू पध्दति से परीक्षा ली जायेगी.
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण के खतरे के कम होने के बाद जैसे-तैसे विद्यापीठ व महाविद्यालयों का कामकाज सुचारू हो ही रहा था कि, अब ओमिक्रॉन वेरियंट का खतरा सामने खडा हो गया है. वहीं इस दौरान विद्यापीठ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल शुरू कर दी गई. जिससे विद्यापीठ का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया और परीक्षा को लेकर किया गया पूरा नियोजन ही गडबडा गया. जिसके चलते 3 जनवरी से शुरू होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था तथा नये सिरे से नियोजन करते हुए अभियांत्रिकी व फार्मसी की शीतकालीन परीक्षा 2021 को लेकर तैयारियां करना शुरू की गई.
* अभियांत्रिकी परीक्षाओं का नियोजन
– बैचलर ऑफ इंजिनिअरींग सेमीस्टर – 5 (सीबीसीएस) – सुबह 10 से 11
– शाखा – सिविल इंजीनिअरींग (सीई), मेकॅनिकल इंजीनिअरींग (एमई), इलेक्ट्रीकल इंजीनिअरींग (ईई), इलेक्ट्रीकल इंजीनिअरींग (इलेक्ट्रीक्ल एन्ड पॉवर – ईपी), इलेक्ट्रीकल्स एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिअरींग (ईएक्स), इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनिअरींग (ईटीसी), कंप्यूटर सायन्स एन्ड इंजीनिअरींग (सीएस), कंप्यूटर इंजीनिअरींग (सीई), इन्फर्मेशन टेक्नॉलॉजी (आयटी).
– बैचलर ऑफ इंजीनिअरींग सेमीस्टर – 7 (सीबीसीएस) – दोपहर 12 से 1
– शाखा – सिविल इंजीनिअरींग (सीई), मेकॅनिकल इंजीनिअरींग (एमई), इलेक्ट्रीकल इंजीनिअरींग (ईई), इलेक्ट्रीकल इंजीनिअरींग (इलेक्ट्रीक्ल एन्ड पॉवर – ईपी), इलेक्ट्रीकल्स एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिअरींग (ईएक्स), इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनिअरींग (ईटीसी), कंप्यूटर सायन्स एन्ड इंजीनिअरींग (सीएस), कंप्यूटर इंजीनिअरींग (सीई), इन्फर्मेशन टेक्नॉलॉजी (आयटी).
– बैचलर ऑफ इंजीनिअरींग सेमीस्टर – 8 (सीजीएस)
– शाखा – सिविल इंजीनिअरींग (सीई), मेकॅनिकल इंजीनिअरींग (एमई), इलेक्ट्रीकल इंजीनिअरींग (ईई), इलेक्ट्रीकल इंजीनिअरींग (इलेक्ट्रीक्ल एन्ड पॉवर – ईपी), इलेक्ट्रीकल्स एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिअरींग (ईएक्स), इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनिअरींग (ईटीसी), कंप्यूटर सायन्स एन्ड इंजीनिअरींग (सीएस), कंप्यूटर इंजीनिअरींग (सीई), इन्फर्मेशन टेक्नॉलॉजी (आयटी).
* फार्मसी परीक्षाओं का नियोजन
– बी. फार्म सेमिस्टर – 5 (सीबीएसएस) – सुबह 10 से 11
– बी. फार्म सेमिस्टर – 7 (सीबीएसएस) – दोपहर 12 से 1
– बी. फार्म सेमिस्टर – 8 (सीबीएसएस) – दोपहर 2 से 3
– डॉक्टर ऑफ फार्मसी (फार्म डी) पार्ट 5 – दोपहर 12 से 1