13 को प्रा. कमलताई गवई का सहस्त्रचंद्र दर्शन समारोह
अभिष्टचिंतन कार्यक्रम में शामिल होंगे डेप्यूटी सीएम फडणवीस व केंद्रीय मंत्री आठवले
* सत्कार समारोह समिति ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.10 – केरल व बिहार के पूर्व राज्यपाल एवं रिपाई के दिवंगत नेता रा. सू. उर्फ दादासाहब गवई की अर्धागिनी आचार्य कमलताई गवई का सहस्त्रचंद्र दर्शन व अभिष्टचिंतन समारोह आगामी शनिवार 13 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है. अमरावती जिले के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं व संगठनों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले की उपस्थिति के बीच प्रा. डॉ. कमलताई गवई का गौरवपूर्ण सत्कार किया जाएगा. इस आशय की जानकारी डॉ. कमलताई गवई सत्कार समारोह समिति की ओर से बुलाई गई पत्रवार्ता में पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी 13 जुलाई को दोपहर 4 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में पूर्व विधायक प्रा. बी. टी. देशमुख की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस समारोह में राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे, अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, विधायक सुलभा खोडके, यशोमति ठाकुर, रवि राणा व बच्चू कडू सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, दादासाहब गवई को राजनीति एवं सामाजिक कार्यों में अपनी समर्थ साथ देने वाली प्रा. डॉ. कमलताई गवई ने दादासाहब के अवसान पश्चात भी सामाजिक उपक्रमों में अपनी सक्रियता को कायम रखा और वे जिले की कई सामाजिक संस्थानों व संगठनों को अलग-अलग उपक्रमों हेतु यथोचित सहायता प्रदान करती है. जिसके मद्देनजर के सामाजिक कामों का गौरव करने हेतु वनराई के विश्वस्त एवं पूर्व विधायक गिरीष गांधी ने पहल करते हुए आचार्य कमलताई गवई के सहस्त्रचंद्र दर्शन और अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन करते हुए इसकी सफलता हेतु जिले के सभी राजनीतिक दलों तथा विविध सामाजिक संस्थाओं और संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का समावेश कर नागरी सत्कार समिति का गठन किया. जिसके जरिए आगामी 13 जुलाई को सहस्त्रचंद्र दर्शन व अभिष्टचिंतन समारोह आयोजित किया जा रहा है. उक्ताशय की जानकारी के साथ ही इस पत्रवार्ता के जरिए सभी से इस आयोजन में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.
इस पत्रवार्ता में प्राचार्य कमलाकर पायस, डॉ. पी. आर. राव, अविनाश दुधे, अविनाश भाडांगे व हिम्मत ढोले आदि उपस्थित थे. इस आयोजन की सफलता हेतु कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, पूर्व पार्षद दिनेश बूब सहित बाल कुलकर्णी, प्रदीप देशपांडे, प्रा. डॉ. सुभाष गवई, रामेश्वर अभ्यंकर, श्रीराम काले, नीलेश खांडेकर, रुपचंद खंडेलवाल, किरण पातुरकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, तुषार भारतीय, अरुण पडोले, पप्पू पाटिल, ओमप्रकाश बसोड, अविनाश गावंडे, बंटी रामटेके, संगीता ठाकरे, सुनील सूर्यवंशी, यश खोडके, वैभव दलाल, हरिभाउ मोहोड, नितिन पवित्रकार, हरीश केदार, प्रा. गोविंद तिरमनवार, एड. श्रीकांत खोरगडे, विकास अडलोक, रेवण पुसतकर आदि प्रयासरत है.