* 3 दूकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल
अमरावती/दि.3 – गुरुवार को शहर के भाजीबाजार व बडनेरा झोन अंतर्गत चलाये गये. अभियान में 11 दूकानों में डस्टबीन नहीं दिखी तथा 3 दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिस पर मनपा के दल ने डस्टबीन नहीं रखने वाले 11 दूकानदारों से प्रत्येकी 500 रुपए व प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर 3 दूकानदारों से प्रत्येकी 5 हजार रुपए ऐसा कुल 20 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है. सभी दूकानदारों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने व दूकानों में डस्टबीन रखने की हिदायत दी गई है.
मनपा आयुक्त के आदेशानुसार मनपा के सभी 5 झोन अंतर्गत अलग-अलग टीमों द्बारा हॉकर्स व दूकानदारों की पडताल की जा रही है. जो दूकानदार कचरे खुले में फेंकते है, ऐसे दूकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. सभी दूकानदारों को डस्टबीन रखना बंधनकारक है. जिसका उल्लंघन करने पर कडी कार्रवाई के आदेश आयुक्त ने जारी किये है. शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए भी मनपा ने झोन निहाय कार्रवाई दलों को मैदान में उतारा है.