अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हत्या के 7 मामलों में 14 आरोपियों को मिली उम्रकैद की सजा

जारी वर्ष में अदालत ने आरोपियों पर जमकर चलाया ‘हंटर’

अमरावती/दि.28 – जारी वर्ष में जनवरी से दिसंबर माह के दौरान अमरावती के जिला व सत्र न्यायालय में हत्या से संबंधित 7 मामलों की सुनवाई पूरी करने के साथ ही उन मामलों में नामजद रहने वाले 14 आरोपियों को उम्रकैद यानि आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अपने इन फैसलों के जरिए जहां एक ओर अदालत ने अपराध व अपराधियों के खिलाफ एक तरह से सख्त व कडा संदेश दिया है. साथ ही साथ अपराधिक मामलों की जांच करने वाले पुलिस महकमे एवं अपराधियों के खिलाफ अदालत में पैरवी करने वाले अभियोजन पक्ष ने भी स्पष्ट कर दिया है कि, वे अपराध एंव अपराधियों को कतई हलके में नहीं ले रहे, बल्कि अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने हेतु पूरी मेहनत की जा रही है.
बता दें कि, शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले 10 पुलिस थानों में दर्ज गंभीर किस्म के अपराधों में से 16 मामलों की सुनवाई पुरी कर सेशन कोर्ट द्वारा कई आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई. जिसमें से हत्या के 7 मामलों में 14 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. शहर पुलिस द्वारा हत्या सहित सभी संगीन मामलों में बेहद बारीकी से जांच करते हुए जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई थी और सरकारी वकीलों द्वारा अदालतों में बेहद प्रभावी रुप से युक्तिवाद करते हुए पुख्ता पैरवी की गई. जिसके चलते अदालत ने हत्या के 7 मामलों में 14 आरोपियों को मुजरिम करार दिया और उन्हें उम्रकैद की अधिकतम सजा भी सुनाई.

* हसन हत्याकांड में एक साथ 5 को उम्रकैद
उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2019 में शेख हसन शेख हुसैन उर्फ नानी का हसन की हत्या हुई थी. इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद न्या. मोडक की अदालत ने विगत 21 दिसंबर को अपना फैसला सुनाते हुए हसन हत्याकांड में नामजद 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई.

* कई मामलो में 2 से 7 साल की हुई सजा
शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत घटित 16 संगीन मामलों की सुनवाई पूरी करते हुए जिला व सत्र न्यायालय द्वारा अपने फैसलें में आरेापियों को सजा सुनाई गई है. जिसमें से जहां 7 मामलों में 14 आरोपियों को उम्रकैद की सजा हुई है. वहीं अन्य 11 मामलों में आरोपियों को 2 साल से 7 साल तक सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई.

Back to top button