अमरावतीमहाराष्ट्र

बोर्ड परीक्षा में पकडे गये 14 कॉपी बहादुर

कक्षा 12 वीं के 13 व कक्षा 10 वीं के 1 परीक्षार्थी का समावेश

अमरावती /दि.13– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं ली जा रही है. जिसके तहत अमरावती जिले से कक्षा 10 वीं के 39,365 तथा कक्षा 12 वीं के 36,070 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल है. जिले के 136 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12 वीं की 21 फरवरी से तथा 196 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10 वीं की 1 मार्च से परीक्षा शुरु हुई. इस परीक्षा के दौरान कक्षा 12 वीं के 13 तथा कक्षा 10 वीं के 1 ऐसे कुल 14 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकडा गया.
बता दें कि, राज्य शिक्षा मंडल द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा के निर्धारित समय के बाद 10 मिनट का अतिरिक्त समय बढाकर दिया गया है. नकलमुक्त वातावरण में परीक्षा होने हेतु शिक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा कुल 14 उडनदस्ते तैनात किये गये. साथ ही परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों के साथ रहने वाले बैग व दफ्तर को परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखवाया जाता था. लेकिन इसके बावजूद भीकई नकल बहादुर परीक्षार्थी नकल करते पाये गये.

* कक्षा 10 वीं की परीक्षा
– कक्षा 10 वीं की परीक्षा में अमरावती जिले से कुल 39 हजार 365 विद्यार्थी शामिल हुए है. जिनमें 20 हजार 394 छात्रों व 18 हजार 207 छात्राओं का समावेश है.
– अमरावती जिले में 14 तहसीलों सहित मनपा क्षेत्र में कक्षा 10 वीं की परीक्षा हेतु 196 परीक्षा केंद्र बनाए गए.
– कक्षा 10 वीं की परीक्षा में अंग्रेजी विषय के पेपर में एक परीक्षार्थी नकल करता पाया गया.

* कक्षा 12 वीं की परीक्षा
– 21 फरवरी से 29 मार्च की कालावधि में ली जा रही कक्षा 12 वीं की परीक्षा में अमरावती जिले के कुल 36,070 परीक्षार्थी शामिल हुए है.
– कक्षा 12 वीं की परीक्षा हेतु जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में 136 परीक्षा केंद्र बनाये गये है.
– कक्षा 12 वीं की परीक्षा के दौरान मराठी, गणित व भौतिकशास्त्र विषय के पेपर दौरान 13 परीक्षार्थी नकल करते पाये गये.

* 14 उडनदस्ते
कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल सहित किसी भी तरह की गडबडी को रोकने के लिए जिले में 14 उडनदस्तों का गठन किया गया. जिनमें स्वास्थ्य विभाग के 6 व राजस्व विभाग के 8 पथकों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button