अमरावती/दि. 13– नांदगांव पेठ पुलिस ने 12 जनवरी को टोल नाका से पहले पेट्रोल पंप के पास टाटा झेनान मिनी ट्रक में ठूंसकर ले जा रहे 14 गौवंश को पकडा. आरोपी भाग गए. पुलिस उनकी खोजबीन कर रही है. इस बीच बचाए गए गौवंश को नवजीवन गौरक्षण संस्था को सौंपा गया है.
पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग दौरान तडके 4.24 बजे टोल नाके के पहले टाटा झेनान वाहन क्रमांक एमएच-04/सीजी-203 खडा नजर आया. दरअसल वाहन के कंडेक्टर साइड के दोनों टायर फूटे थे. उसे देखने पर गाडी में गौवंश क्रूरता से ठूंसा हुआ दिखाई दिया. 2 से 5 वर्ष आयु के गौवंश को गाडी से निकालकर जब्ती पंचनामा किया गया. उपनिरीक्षक प्रदीप शाहणे की शिकायत पर पशु संवर्धन अधिनियम 1948 की धारा 5 (अ), 5 (ब), 9 महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण सुरक्षा अधिनियम की धारा 11 (1) (ड) तथा प्राणी अधिनियम की धारा और मोटार वाहन कानून की धारा 83, 177 के तहत अज्ञात के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है.