अमरावतीमुख्य समाचार

14 दिन बाद अनिश्चितकालिन हडताल

महाराष्ट्र कामगार विकास संगठना ने दी चेतावनी

अमरावती/ दि.25– अपने जनरल मैनेजर से परेशान होकर महाराष्ट्र कामगार विकास संगठना ने उस हुकूमशाही के खिलाफ 14 दिन बाद अनिश्चितकालिन हडताल पर जाने की चेतावनीभरा ज्ञापन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में संगठना के पदाधिकारियों ने कहा है कि, इसके पहले भी विभिन्न मांगों को लेकर कई ज्ञापन सौंपे गए. परंतु बालेश्वर सिमफैब एलएलपी कंपनी के संजीव भट्टी जानबुझकर कर्मचारियों को मानसिक रुप से परेशान करते है. छोटी छोटी बातों पर किसी भी तरह से तस्सली नहीं करते हुए निलंबित कर देते है. कोई कारण न होने के बाद भी मैं एक भी मराठी व्यक्ति को काम पर नहीं रखूंगा ऐसी धमकी देते है. जिसके कारण कर्मचारियों को दबाव में काम करना पडता है. कौशल्य रहने वाले कर्मचारियों को क्लिनिंग से निचले दर्जे का काम दिया जाता है और जिने अनुभव नहीं ऐसे कर्मचारियों को जानबुझकर मशीन पर काम देते है. जिसके चलते उत्पादन में कमी हो रही है, इससे कर्मचारियों का मानसिक संतुलन बिगड रहा है. मैनेजमेंट की हुकूमशाही बंद की जाए, अन्यथा आज से 14 दिन बाद अनिश्चितकालिन हडताल पर जायेंगे, ऐसी चेतावनी भी ज्ञापन के माध्यम से संगठना के पदाधिकारियों ने दी.

Related Articles

Back to top button