अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रा से छेडछाड करने वाले शिक्षक को 14 दिन का एमसीआर

पथ्रोट पुलिस ने किया था शिक्षक संदीप पाचपोर को गिरफ्तार

* गायब हुए सीसीटीवी फूटेज की चल रही तलाश, जांच जारी
अमरावती/दि.6– समिपस्थ अचलपुर तहसील अंतर्गत पथ्रोट थाना क्षेत्र में निजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित शाला में छात्रा के साथ छेडछाड करने को लेकर विनयभंग व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार संदीप भीमराव पाचपोर (54, कांडली, परतवाडा) नामक शिक्षक को पथ्रोट पुलिस द्वारा गत रोज अचलपुर की जिला व सत्र अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने संदीप पाचपोर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया. साथ ही इस घटना को लेकर अचलपुर पंचायत समिति के गट शिक्षाधिकारी की टीम ने करीब 4 घंटे तक संबंधित शाला के शिक्षकों के बयान दर्ज किये, तो पता चला कि, उक्त घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज लापता है. ऐसे में पूरे मामले को लेकर संदेह गहरा रहा है.
बता दें कि, अचलपुर तहसील के पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शिंदी गांव स्थित एक निजी शिक्षा संस्था की शाला में कार्यरत संदीप पाचपोर नामक शिक्षक ने छात्रा के साथ असभ्य बर्ताव किया. जिसकी जानकारी उक्त छात्रा ने अपने अभिभावकों को दी. जिसका पता चलते ही छात्रा के अभिभावकों से संतप्त नागरिकों ने शाला का घेराव कर डाला. जिससे घबराए शिक्षक ने खुद को शाला के एक कमरे में बंद कर लिया. इससे और अधिक संतप्त होकर छात्रा के परिजनों व परिचितों ने शाला के प्रांगण में खडी शिक्षक की कार को पलटाने के साथ ही उसके कांच फोड दिए. पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पथ्रोट पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और उसके शिक्षक को संतप्त लोगों की भीड से बचाते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. इस समय संबंधित शिक्षक को अपने ताबे में दिए जाने की मांग को लेकर संतप्त नागरिकों ने पथ्रोट पुलिस थाने का भी घेराव किया.
पता चला है कि, संबंधित शिक्षक ने करीब एक सप्ताह पहले उक्त छात्रा के साथ छेडखानी की थी. उस दौरान शाला के मुख्याध्यापक अवकाश पर थे. जिनके वापिस लौटने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने शाला में पहुंचकर सवाल-जवाब किया और मुख्याध्यापक सहित संबधित शिक्षक की ओर से कोई समाधानकारक जवाब नहीं मिलने के चलते सभी लोग भडक गए. जिन्होंने संबंधित शिक्षक की कार के साथ तोडफोड भी कर डाली.

* दो दिन की थी छेडछाड
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार शाला में सामूहिक प्रार्थना पूरी होने के बाद शिक्षक संदीप पाचपोर ने पीडित यात्रा को अपने कार्यालय से कार की चाभी लाने हेतु कहा था और जब उक्त छात्रा चाभी खोजने हेतु कार्यालय में गई, तो संदीप पाचपोर ने पीछे से आकर उसके साथ अश्लील हरकत की. इसकी पुनरावृत्ति अगले दिन भी हुई. जिससे घबराई छात्रा ने यह बात अपनी कुछ सहेलियों सहित अपने परिजनों को बतायी, तो यह मामला सामने आया.

* शिक्षकों के बयान किये गये दर्ज
अचलपुर पंचायत समिति के गट शिक्षाधिकारी राम चौधरी ने पूरे मामले की जांच करने व संबंधितों के बयान दर्ज करने के संदर्भ में आदेश जारी किये थे. जिसके अनुसार विस्तार अधिकारी राजीव खोजरे, केंद्र प्रमुख वर्षा लंगडे व विवेक मालवे ने इस मामले में संबंधित शाला के मुख्याध्यापक सहित अन्य शिक्षकों के बयान दर्ज किये. जिसकी रिपोर्ट गट शिक्षाधिकारी को सौंपी गई है. साथ ही इस घटना की जांच को लेकर पता चला है कि, बराबर उस घटना वाले समय के आधे घंटे का सीसीटीवी फुटेज ही डीवीआर से लापता है. ऐसे में अब इस बात की भी जांच की जा रही है.

* संबंधित शाला को भेंट देते हुए सभी शिक्षकों का बयान दर्ज किया गया है और पूरे मामले को लेकर जानकारी हासिल की गई है. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जाएगी. साथ ही घटना के समय वाला ही सीसीटीवी फुटेज कैसे लापता हुआ है. इस बात की भी जांच की जा रही है.

 

 

Back to top button