अमरावती

जिले में 14 सरकारी इमारते अधिग्रहित

आवश्यक स्टाफ सहित सभी दस्तावेज जिप सीईओ के ताबे में

  • कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिलाधीश ने किये आदेश जारी

  • प्रशासन कर रहा युध्दस्तर पर तैयारियां

अमरावती/दि.12 – इस समय पूरी दुनिया कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से जूझ रही है और देश सहित राज्य में भी कोविड संक्रमण का कहर शुरू हो चुका है. जिससे अमरावती शहर व जिला भी अछूता नहीं है. ऐसे में संक्रमण की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर हालात से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा युध्दस्तर पर तैयारियां शुरू की गई है. इसके तहत जिला एवं तहसील स्तर पर एक बार फिर कोविड केयर सेंटर शुरू किये जा रहे है. जिसके लिए जिलाधीश पवनीत कौर ने सरकारी संस्थाओं की इमारतों और उन संस्थाओं के पूरे स्टाफ को अधिग्रहित करने का आदेश जारी किया है. जिसके चलते जिले में अब तक 14 सरकारी संस्थाओं की इमारतों को अधिग्रहित करते हुए आवश्यक स्टाफ सहित सभी दस्तावेज जिला परिषद सीईओ द्वारा अपने ताबे में ले लिये गये है. जहां पर कोविड संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु कोविड केयर सेंटर बनाये जाने का काम शुरू कर दिया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा अब तक जिन सरकारी संस्थाओं की इमारतों और पूरे स्टाफ को अधिग्रहित किया गया है, उनमें संत गाडगेबाबा विकास प्रारूप (वलगांव, अमरावती), डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पिछडावर्गीय बच्चों का छात्रावास (अचलपुर), पिछडावर्गीय बच्चों की निवासी आश्रमशाला (पांढरी, अंजनगांव सुर्जी), पिछडावर्गीय छात्राओं का छात्रावास (जेल रोड, कैम्प, अमरावती), नवबौध्द आश्रमशाला (बेनोडा, वरूड), समाजकल्याण शासकीय लडकियों का छात्रावास (चांदूर रेल्वे), आदिवासी लडकियों का सरकारी छात्रावास (चिखलदरा), नवबौध्द लडकियों का छात्रावास (हिंगणगांव, धामणगांव रेल्वे), लडकियों का सरकारी छात्रावास (धारणी), डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पिछडावर्गीय लडकियों का छात्रावास (अचलपुर), समाजकल्याण छात्रावास (मोर्शी), प्रियदर्शनी लडकियों का छात्रावास (नांदगांव खंडेश्वर) का समावेश है. इन सभी सरकारी संस्थाओं की इमारतोें व आवश्यक साहित्य सहित संपूर्ण कर्मचारी स्टाफ की सेवा को अधिग्रहित कर लिया गया है और यहां पर कोविड केयर सेंटर बनाये जाने की तैयारियां शुरू की गई है.

मनपा क्षेत्र में 8 निजी अस्पतालों की तैयारी

अमरावती मनपा क्षेत्र में कोविड हेल्थ सेंटर व कोविड अस्पताल चलाने हेतु शहर के 8 अस्पतालों द्वारा मनपा प्रशासन के पास आवेदन प्रस्तुत किया गया है. कोविड संक्रमण के लगातार बढते खतरे को देखते हुए मनपा ने ही निजी अस्पतालों से कोविड सेेंटर हेतु आवेदन आमंत्रित किये थे. जिसके पश्चात पीडीएमसी अस्पताल, दयासागर अस्पताल, एक्झॉन अस्पताल, रिम्स् अस्पताल, पारिजात अस्पताल, बारब्दे अस्पताल, यादगीरे अस्पताल व सनशाईन अस्पताल द्वारा मनपा प्रशासन के समक्ष निजी कोविड अस्पताल शुरू करने के संदर्भ में आवेदन पेश किया गया है.

अधिकारियों व कर्मचारियों का हुआ ऑनलाईन प्रशिक्षण

– कोविड उपचार व सुविधा की जानकारी हेतु अब स्वतंत्र प्रणाली
जिले में कोविड संक्रमितोें के इलाज हेतु उपलब्ध अस्पताल तथा वहां पर बेड व ऑक्सिजन की उपलब्धता के साथ ही औषधोपचार के संदर्भ में नागरिकों को तत्काल जानकारी मिलने हेतु कोविड केयर मैनेजमेंट सिस्टीम पोर्टल नामक स्वतंत्र वेबसाईट विकसित की गई है. जिसके संदर्भ में स्वास्थ्य महकमे सहित सभी उपविभाग व तहसील प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया. इस समय जिलाधीश पवनीत कौर ने कहा कि, कोविड केयर मैनेजमेंट सिस्टीम में सटीक व आवश्यक जानकारियां शामिल करने की दृष्टि से सभी संबंधित कार्यालयों ने एक-दूसरे के साथ सातत्यपूर्ण समन्वय रखना चाहिए. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निवासी उपजिलाधीश आशिष बिजवल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, उपविभागीय अधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे उपस्थित थे. साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, उपविभागीय अधिकारियों व सभी तहसीलदारों ने इस बैठक में हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button