अमरावती/दि. 21– करीबन पांच माह पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन हुई धांधली और मतदान का प्रतिशत कम होने की बात सामने आने के बावजूद जिला प्रशासन ने अब तक विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद विशेष कोई कदम नहीं उठाए है. चुनावी घोषणा को पांच दिन पूर्ण हो चुके है. लेकिन जिला प्रशासन के पास अब तक केवल 14 वाहन जमा हुए है. यह वाहन चुनावी काम में लगनेवाले अधिकारियों के दल को दिए जाते है.
विविध शासकीय विभाग सहित विविध विभागों के सभापति के पास रहनेवाले वाहन जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करने के लिए 119 विभागों को नोटिस दिए गए है. इनमें 109 शासकीय वाहनों का समावेश है. लेकिन जिला चुनाव विभाग के पास शनिवार 19 अक्तूबर की शाम 6 बजे तक केवल 14 वाहन जमा हुए है. इस संदर्भ में सहायक चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे ने बताया कि, जिला प्रशासन ने शासकीय वाहनों के साथ अन्य महामंडलों के पदाधिकारियों के वाहन जमा करने के लिए नोटिस दी है. अब तक 14 वाहन जमा हुए है. जिनके पास चालक नहीं है, उन्हें उस तरह की सूचना देने कहा गया है. आरटीओ की सहायता से ऐसे वाहन जमा किए जाएंगे.