अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाईन जॉब के चक्कर मेें गंवाए 14 लाख रुपए

वरुड के युवक के साथ हुई ऑनलाइन झांसेबाजी

अमरावती/दि.2 – पार्ट टाईम जॉब करते हुए रोजाना ढाई से तीन हजार रुपए कमाने को लेकर प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन में फंसकर कई बेरोजगार युवक अपना पैसा गवा देते है. ऐसे ही ऑनलाइन झांसेबाजों के झांसे में आकर वरुड में रहने वाले सचिन गव्हाणे नामक आईटी युवक ने अपने 14 लाख 24 हजार रुपए गंवा दिए.
जानकारी के मुताबिक वरुड के जैन मंदिर रोड पर रहने वाला सचिन गव्हाणे आईटी फ्री लॉन्सर के तौर पर काम करता है और विगत दिनों उसके मोबाइल पर बंगलुरु स्थित एक कंपनी के प्रतिनिधि ने संपर्क करते हुए अपनी कंपनी में ऑनलाइन जॉब रहने की बात कहीं और टेलिग्राम के जरिए लिंग भेजने के बाद टाक्स पूरा करने का टार्गेट दिया गया. इसी दौरान सायबर अपराधियों ने सचिन गव्हाणे से उसके बैंक अकाउंट डिटेल प्राप्त किए और महज दो दिन के भीतर उसके बैंक अकाउंट से 14 लाख 24 हजार 120 रुपए उडा लिए. वरुड पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button