अमरावतीविदर्भ

तीन चोरों से १४ मोटरसाइकिल बरामद

मोर्शी के तलणी गांव की घटना

प्रतिनिधि/ दि.१७

मोर्शी – पिछले कुछ दिनों से मोर्शी क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना काफी बढने लगी है. जिससे लोगों में काफी दहशत निर्माण हुई है. इस बात को देखते हुए मोर्शी पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने समीपस्थ तलणी गांव से तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इतना ही नहीं तो पुलिस ने उनके पास से चोरी की १४ मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है. आकाश प्रकाश मरकाम (२३), सुधाकर मधुकर गुडधे (२८), राजु उर्फ राजेश नानकराम भलावी (३०,सभी तलणी, तहसील मोर्शी) यह गिरफ्तार किये गए तीनों कुख्यात मोटरसाइकिल चोरों का नाम है. फिलहाल बारिश का मौसम शुरु है, इसके कारण किसान अपने वाहन मुख्य रास्ते पर पार्किंग करने के बाद खेत में काम करते है. इसका गैरफायदा उठाते हुए किसानों की मोटरसाइकिल चोरी कर वाहनों को रफेदफे करने का अभियान चोरों ने शुरु किया है.लगातार घटनाएं बढने के कारण पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभियान छेडते हुए घात लगाना शुरु किया. उस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त चारों चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की १४ मोटरसाइकिल बरामद करने में मोर्शी पुलिस ने सफलता हासिल की. मोर्शी के थानेदार संजय सोलंके के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजु मडावी व उनकी टीम आगे की तहकीकात कर रही है.

Back to top button