अमरावतीमुख्य समाचार

अंजनवती नाले के बाढ में फंसे 14 लोगों को जीवनदान

रेस्क्यू टीम ने कडी मेहनत के बाद 5 महिला व 9 पुरुषों को सुरक्षित निकाला

अमरावती/ दि.28 – अंजनशिंगी व आमला गांव में लगातार मुसलाधार बारिश होने के कारण अंजनवती के नाले में बाढ आ गई. इस नाले की बाढ में 5 महिला व 9 पुरुष ऐसे 14 लोगों फंस गए थे. इसी जानकारी विधायक प्रताप अडसड ने जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी. इसपर जिलाधिकारी के आदेश पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर मानव श्रृंखला की सहायता से कडी मेहनत के बाद सभी 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर जीवनदान दिया.
काफी तेज बारिश के कारण अंजनवती के नाले में जोरदार बाढ आ गई. इसके कारण 14 लोक फंस जाने की सूचना विधायक अडसड ने दी. जिलाधिकारी व बचाव दल के समादेशक पंकज डहाने के आदेश पर व निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल, इसी तरह आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, पुलिस निरीक्षक मारुती नेवारे , तहसीलदार, मंडल अधिकारी के मार्गदर्शन मे सुबह 5 बजे रेस्क्यू टीम मोैके पर पहुंची. मुआयना कर बचाव कार्य शुरु किया गया. अंजनवती नाले में जान हथेली पर रखकर वहां फंसी 5 महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकालाा. इसी तरह विदर्भ नदी में जान हथेली पर रखकर फंसे 9 पुरुषों को बाढ से बाहर निकालकर जीवनदान दिया. सभी 14 लोग अंजनशिंगी के रहने वाले बताये गए है.
इस उल्लेखनीय कार्य पर पूरी टीम का अभिनंदन किया जा रहा है. रेस्क्यू टीम को बचाव कार्य करते समय राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा गांववासियों का सहयोग मिला. इस बचाव कार्य में रेस्क्यू टीम के लिडर दिपक डोलस, सचिन धरमकर, उदय मोरे, गजानन वाडेकर, सुरज लोणारे, महेश मांदाले, अमोल पवार, गणेश जाधव, प्रफुल्ल भुसारी आदि ने कडी मेहनत की.

Related Articles

Back to top button