अमरावती

जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार से १७ शिक्षक हुए सम्मानित

जि.प.शाला खंडाला खुर्द को प्रथम पुरस्कार

२८ शालाओं का सत्कार
अमरावती / दि.२९- शिक्षा विभाग प्राथमिक जिला परिषद अमरावती द्वारा जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह व ‘सन्मान प्रेरणेचा, सन्मान गुणवत्तेचा’ उपक्रम का आयोजन किया गया. जिले के १४ पंचायत समिति की प्रत्येकी दो इस प्रकार से २८ शालाओं को पुरस्कार घोषित हुआ है. यह पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार २९ मार्च को मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यकार्यकारी अधिकारी डॉ.कैलास घोडकी ने की. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए. इस अवसर पर ‘सन्मान प्रेरणेचा,सन्मान गुणवत्तेचा’ यह प्रथम पुरस्कार नांदगांव खंडेश्वर पंस अंतर्गत आने वाली जिला परिषद शाला खंडाला खुर्द तथा द्वितीय पुरस्कार अमरावती पंस की जिप शाला टेंभा को प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह में सीईओ अविश्यांत पंडा के हाथों आदर्श शिक्षक पुरस्कार का वितरण किया गया. १३ प्राथमिक शिक्षक, ३ माध्यमिक शिक्षक और १ विशेष शिक्षक को सम्मानचिह्न, सम्मानपत्र व प्रमाणपत्र देकर परिवार समेत सत्कार किया गया. साथही जिले की २८ शालाओं को पुरस्कार देकर तथा प्रत्येकी १० हजार रुपए व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर विशेष अतिथि कॉफो चंद्रशेखर खंडारे, उप मुख्यकार्यकारी अधिकारी गिरीष धायगुडे, डायट प्राचार्य डॉ.मिलिंद कुबडे, माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रफुल्ल कचवे, उपशिक्षाधिकारी अनिल कोल्हे, बुध्दभूषण सोनोने, अ. राजीक, सभी पंस गटशिक्षाधिकारी, शिक्षा विस्तार अधिकारी डॉ.नितीन उंडे, प्रवीण खांडेकर उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए. इस अवसर पर ‘सन्मान प्रेरणेचा,सन्मान गुणवत्तेचा’ यह प्रथम पुरस्कार नांदगांव खंडेश्वर पंस अंतर्गत आने वाली जिला परिषद शाला खंडाला खुर्द को प्राप्त हुआ. इस स्कूल को ५१ हजार रुपए, सम्मानपत्र व प्रमाणपत्र दिया गया. तथा द्वितीय पुरस्कार अमरावती पंस की जिप शाला टेंभा को ३१ हजार रुपए, सम्मानपत्र व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में सीईओ अविश्यांत पंडा के हाथों १३ प्राथमिक शिक्षक, ३ माध्यमिक शिक्षक और १ विशेष शिक्षक को सम्मानचिह्न, सम्मानपत्र व प्रमाणपत्र देकर परिवार समेत सत्कार किया गया. साथही जिले की २८ शालाओं को पुरस्कार देकर तथा प्रत्येकी १० हजार रुपए व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया.
पुरस्कार के लिए चयनित शाला
उक्त पुरस्कार के लिए चयनित शालाओं में अमरावती पंस की जि.प.शाला देवरा, जि.प.शाला टेंभा, अचलपुर से जि.प.शाला मल्हारा, जि.प.शाला पथ्रोट, अंजनगाव सुर्जी की जि.प.शाला सातेगांव, जि.प.शाला पांढरी,भातकुली से जि.प.शाला आसरा, जि.प.शाला सावरखेडा, चांदुर रेल्वे से जि.प.शाला पलसखेड, जि.प.शाला बासलापूर, धामणगांव रेल्वे से जि.प.शाला गिरोली, जि.प.शाला कासारखेडा, तिवसा से जि.प.शाला घोटा, जि.प.शाला सुरवाडी खुर्द, मोर्शी की जि.प.शाला खेड, जि.प.उर्दू शाला नेरपिंगलाई,नांदगाव खंडे.तहसील की जिप शाला खंडाला खुर्द, जि.प.शाला,मोखड, वरुड से जि.प.शाल शिंगोरी, सावंगा, चांदुरबाजार से जि.प.उर्दू शाला ब्राह्मणवाडा थडी, विश्रोली,दर्यापूर से जि.प.शाला नांदेडा बु., इतबारपूर,चिखलदरा तहसील से जि.प.शाला भिलखेडा,घटांग, धारणी से जि.प.शाला भोकरबर्डी व झापल इन शालाओं का समावेश रहा.
‘ जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित शिक्षक
प्राथमिक विभाग में अमरावती की प्रतिभा चांदुरकर, अचलपुर के श्रीकृष्ण उघडे, अंजनगांव सुर्जी के रवींद्र कान्हेरकर, भातुकली के शैलेंद्र दहातोंडे, धामणगांव रेल्वे के कमलेश चौधरी, चांदूर रेल्वे के दिलीप चव्हाण, सूरज मंडे-नांदगांव खंडेश्वर, सुनील बागडे-धारणी, घनश्याम अर्मल-मोर्शी, आशा चहांदे-वरूड, रवि नागरगोजे-चिखलदरा, विजयकुमार तायडे-तिवसा, तेजस्विनी अटालकर-दर्यापुर इन शिक्षकों को जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी तरह माध्यमिक विभाग में नरेश चव्हाण-अचलपुर, उल्हास घरड-अमरावती, डॉ.श्रीकांत देशमुख तथा विशेष शिक्षक अशोक कणसे-नांदगांव खंडेश्वर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button