अमरावतीमुख्य समाचार

१४ हजार छात्रों ने दी स्कालरशीप की परीक्षा

१५५६ छात्र रहें गैरमौजूद

अमरावती/दि.१२-जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को कक्षा पांचवीं और आठवीं के छात्रों की स्कॉलरशीप परीक्षा का आयोजन किया गया था. शहर के १७४ परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा ली गई.
जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी कार्यालय की ओर से परीक्षा को लेकर पूरी तैयारियों की गई थीं. परीक्षा हेतू १७४ केंद्र अधिकारी व ८२६ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थीं. वहीं आज शहर के १०० परीक्षा केंद्रों पर कक्षा पांचवीं के ८ हजार ७९५ छात्रों ने परीक्षा दी. जबकि ८७१ छात्र गैरमौजूद रहें. इसी तरह ७४ परीक्षा केंद्रों पर कक्षा आठवीं के ६ हजार ०६ छात्रों ने परीक्षा दी. इस दौरान ६८५ छात्र गैरमौजूद रहे. दोनों परीक्षार्थियों के आंकडों पर नजर डाले तो १४ हजार ८०१ छात्रों ने परीक्षा दी. वहीं १ हजार ५५६ छात्र परीक्षा से गैरमौजूद रहे. प्राथमिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के मुताबिक दोनों कक्षाओं के कुल १६ हजार ३५७ छात्रों का समावेश है.

Back to top button