अमरावती/दि.10- रबी सीजन की फसल कटाई के एन वक्त पर बेमौसम बारिश के कारण किसानों का मुंह तक आया निवाला छिन रहा हैं. ऐसे में 14 सये 16 मार्च दौरान फिर अमरावती सहित विदर्भ में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बरसात की संभावना व्यक्त करते हुए मौसम तज्ञ डॉ. अनिल बंड ने किसानों को होेशियार किया है. उन्होंने गेहूं और चने की कटाई तुरंत कर लेने और संतरा बहार को बढते तापमान से बचाने उपाय करने की सलाह भी दी है.
* बढेगा तापमान
डॉ. बंड ने बताया कि, आज से वातावरण शुष्क रहेगा. अगले दो-तीन दिन विदर्भ में अधिकतम तापमान 38-39 डीग्री तक पहुुंचने की संभावना है. कोकण, गोवा में कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर रहेगी. इधर विदर्भ में अगले सप्ताह फिर वातावरण बदरीला हो जाएगा.
* मौसम विभाग का कहना
बेमौसम बारिश के कारण अनेक स्थानों पर रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा. किसानों का काफी नुकसान हो गया. ऐसे में अगले सप्ताह फिर बेमौमस बारिश के आसार बन रहे है. किसानों से खेती बाडी के प्रलंबित काम निपटाने की अपील मौसम विभाग ने की है. चना और प्याज की कटाई कर बारिश से बचाने का नियोजन करने कहा गया है.