श्रीनगर में फंसे अमरावती के 14 पर्यटक एयरलिफ्ट
सांसद श्रीकांत शिंदे ने करवाई नागपुर फ्लाइट की सुविधा

अमरावती / दि. 26-युवा सेना के जिला प्रमुख राम पाटिल के प्रयास से श्रीनगर में फंसे अमरावती बुधवारा के 14 पर्यटकों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र सांसद श्रीकांत शिंदे ने तुरंत श्रीनगर से नागपुर उडान उपलब्ध करवा दी. जिससे यह सभी पर्यटक आज दोपहर बाद नागपुर और फिर अमरावती सकुशल पहुंच रहे हैं. इन यात्रियों में पंकज गुल्हाने, सुप्रिया गुल्हाने, स्वरा गुल्हाने, सिध्दी जुनघरे, सोनाली जुनघरे, रेखा कांबले, दिलीप जुनघरे, मानसी जुनघरे, राजू कांबले, अर्णव कांबले, शुभ्रा कांबले, नेहा देशपांडे, अनिकेत देशपांडे आदि का समावेश है.
तीन दिनों से श्रीनगर में फंसे अमरावती के उपरोक्त पर्यटक ने राम पाटिल से संपर्क किया. पाटिल ने सीधे सांसद श्रीकांत शिंदे से संपर्क किया. सांसद शिंदे ने तुरंत नागपुर उडान में उपरोक्त 14 यात्रियों के सही सलामत अमरावती लौटने का प्रबंध कर दिया. आज दोपहर यह लोग नागपुर के लिए विमान से प्रस्थान कर चुके हैं.