कर्मयोगी संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथि पर 14 से विविध धार्मिक कार्यक्रम
स्थानिय गाडगेनगर के समाधी मंदिर में आयोजन
* 21 दिसंबर तक चलेंगे अनेक सामाजिक कार्यक्रम
अमरावती/दि.6– कर्मयोगी श्री संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पर समाधि मंदिर गाडगे नगर अमरावती में 14 से 21 दिसंबर तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं. प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बडे उत्साह के साथ 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक संस्था व्दारा विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम होंगे. ट्रस्टी बापूसाहेब देशमुख ने बताया महाराज लांजुलकर (देवरी) व्दारा 14 दिसंबर को भागवतरुपी कथा का प्रारंभ किया जाएगा. 20 दिसंबर तक ज्ञानदान का कार्य चलेगा. इस पर्व में प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक कथा होगी. साथ ही दोपहर 1 बजे नेत्रहीन, दिव्यांग, कुष्ठरोगी, बेसहारा वृद्धों को भोजनदान किया जाएगा. साथ ही प्रतिदिन दोपहर 4.30 से 5.30 के बीच गाडगेबाबा के जीवन पर प्रवचन होगा. साथ ही बापूसाहब देशमुख ने यह भी कहा कि दैनिक हरिपाठ, सामूहिक प्रार्थना के बाद व्याख्यान श्रृंखला और फिर कीर्तन जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के प्रबंधन प्रकाश महात्मे, रेडे, हरीभाउ मोगरकर, जवंजाल, सुधीर घोंगडे, गजानन देशमुख, अतुल रेडे सहित सभी संबंधित प्रयासरत थे.