![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-18-6.jpg?x10455)
धामणगांव रेलवे के गव्हा फरकाडे गांव की घटना
धामणगांव रेल्वे/ दि. 10- प्यास लगने के कारण पानी पीने के लिए कुएं के पास गए 14 वर्षीय बालक की कुएं में डूबकर मौत हो गई. यह घटना सोमवार 8 मई के दिन धामणगांव तहसील के गव्हा फरकाडे खेत परिसर में हुई.
आशीष देवराव मार्कंड (14) यह कुएं में डूबकर मरनेवाले बालक का नाम है. भेड बकरियां चराने के लिए पुसदा निवासी देवराव मार्कंड गव्हा फरकाडे परिसर में गए थे. सोमवार की दोपहर उनके बेटे आशीष को प्यास लगी थी. जिसके कारण वह कुएं के पास गया था. परंतु उसका अचानक संतुलन बिगडकर वह कुएं में जा गिरा. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.