अमरावती

14 वर्षीय बालक के कांधे में धसा एंगल

पेड पर आम तोडते समय फेंसिंग वॉल पर गिरा

* राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर की घटना
अमरावती/ दि.1– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर परिसर में यश दुर्योधन नामक 14 वर्षीय बालक कच्चे आम तोडने के लिए पेड पर चढा था, परंतु ऐसे में उसका संतुलन बिगडने के कारण वह सीधे पेड के नीचे लगे कटिले तार के वॉल फेंसिंग पर जा गिरा. जिसके चलते उसके कांधे में करीब ढाई फीट लोहे का एंगल जा धसा. आखिर डॉक्टर ने सफलतापूर्वक उसके कांधे से ऑपरेशन कर एंगल बाहर निकाला.
यश सुरेश दुर्योधन (14, गोपाल नगर) यह कांधे में लोहे का एंगल घुसने के कारण गंभीर रुप से घायल हुए युवक का नाम है. लोहे के एंगल पर गिरने के बाद यश जोर-जोर से चिखपुकार करने लगा. आसपडोस के लोग आवाज सुनकर दौडे, यश को देखकर उपस्थित भी दंग रह गए.देखते ही देखते लोगों की भीड इकट्ठा हो गई. एक तरफ एंगल जमीन में धसा हुआ था, दुसरी तरफ यश के कांधे में ऐसे में तत्काल एंगल काटने के लिए वेल्डर को बुलाया गया. डेढ घंटे के बाद कांधे में एंगल फंसे अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने कडी मशक्कत के बाद ऑपरेशन करते हुए केवल 7 मिनट में एंगल कांधे से बाहर निकाला. घटना के समय यश के माता-पिता मजदूरी के काम पर गए थे. यश को जैसे ही जिला अस्पताल लाया गया. यश की स्थिति देखकर उपस्थित सभी दंग रह गए. फिलहाल यश की हालत ठीक बताई जा रही है. अस्पताल में उसपर इलाज जारी है.

 

Back to top button