अमरावतीमुख्य समाचार
14 वर्षीय वेदांत अग्रवाल कर रहा कोविड को लेकर जनजागृति
टीकाकरण का प्रतिशत बढाने शुरू किये प्रयास
* अध्ययन पश्चात लोगों की गलतफहमी को दूर किया
अमरावती/दि.13– कक्षा 9 वीं में पढनेवाले महज 14 वर्षीय छात्र वेदांत अग्रवाल ने कोविड संक्रमण व इसे रोकने हेतु किये जा रहे टीकाकरण से संबंधित साहित्य का अध्ययन करते हुए लोगों तक इसे लेकर सही जानकारी पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने का बीडा उठाया है. इसके तहत वेदांत अग्रवाल ने एक छोटासा लेख लिखते हुए कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों डोज और बूस्टर डोज लगवाने के फायदे भी गिनवाये है और इसे लेकर लोेगों में फैली भ्रांतियों व गलतफहमी को दूर करने का भी वह प्रयास कर रहा है, ताकि लोगबाग समय रहते इस बीमारी को लेकर जागरूक होकर टीकाकरण अभियान में शामिल हो और कोविड प्रतिबंधात्मक टीके लगवाये.