अमरावतीमहाराष्ट्र

आयुर्वेदोपचार शिविर में 140 मरीज लाभान्वित

अमरावती/दि.6– पी.आर.पोटे पाटिल एजुकेशन अ‍ॅन्ड वेलफेअर ट्रस्ट द्वारा संचालित पी.आर.पोटे पाटिल इन्स्टिटयूट अ‍ॅन्ड हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल सायन्सेस आयुर्वेद के संयुक्त तत्वावधान में आयुर्वेदोपचार शिविर का आयोजन 5 जनवरी को किया गया. पंचकर्म महर्षि स्व.वैद्य प्र.ता. उर्फ नानाजी जोशी तथा गुरुवय्र स्व.वैद्य त्र्यं.म.गोगटे की स्मृति में संपूर्ण देश में एकही समय प्राणवहस्त्रोतस संबंधित बीमारी पर जांच व उपचार शिविर लिया गया. कठोरा बु.स्थित पी.आर.पोटे पाटिल आयुर्वेद अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क शिविर में 140 मरीज लाभान्वित हुए. इस शिविर में खांसी, सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी, बाल दमा, अस्थमा, सायनोसायटीस, कफ, बार-बार सिरदर्द, फेफडों से संबंधित विकार, आदि व्याधियों पर तज्ञ चिकित्सों ने जांच की. संस्था के अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, श्रेयश पोटे पाटिल व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.श्याम भुतडा के मार्गदर्शन में डॉ.आकाश चांगोले, डॉ.पंकज कावरे, डॉ.उन्मेश डालके, डॉ.स्वाति बमनोटे, डॉ.विपिन टोंगले, डॉ.हेमलता माहोरे, डॉ.चैतन्य कावलकर, डॉ.संकेत जयस्वाल, डॉ.सोनाली ठाकरे, डॉ.स्वाति सावरकर, डॉ.भारती बिरे, डॉ.दिलीप चर्‍हाटे, डॉ.राजेश ठाकरे, रोशनी पेठे, संगीता नागपुरे, योगेश गवली, अजिंक्य माहोरे का विशेष सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button