अमरावती

इतवारा के बालाजी मंदिर में 141 की हुई कोरोना टेस्ट

दो पॉजीटिव निकले

  • अगला शिविर कल होगा

अमरावती/दि.18 – स्थानीय इतवारा बाजार स्थित श्री बालाजी मंदिर संस्थान में बुधवार, 17 मार्च की दोपहर 12 से 3 बजे तक 141 लोगोें की कोविड-19 टेस्ट की गई. जिसमें केवल दो लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. शेष सभी निगेटीव है.
बता दें कि, जिलाधीश शैलेश नवाल के आदेशानुसार प्रत्येक व्यापारी को अपने कर्मचारी का कोविड-19 टेस्ट करना अनिवार्य किया गया है. इस जानकारी के पश्चात इतवारा बाजार के व्यापारी व अन्य सभी व्यक्तियों ने खासतौर पर मदन नरवरिया, दीपक पांढरे, अनिल खरपे, हाजी रम्मू सेठ, जीतेंद्र साहू आदि व क्षेत्र के पार्षद, स्थायी समिती सदस्य राजेश साहू पड्डा से संपर्क किया. उन्होंने तुरंत बालाजी मंदिर के अध्यक्ष महेश लक्ष्मण साहू तथा संस्था सचिव संतोष साहू से इतवारा बाजार स्थित श्री बालाजी मंदिर में व्यापारियोें के कोविड-19 परीक्षण की व्यवस्था करायी.
इसके तहत बुधवार, 17 मार्च की दोपहर 12 से 3 बजे तक 141 लोगों की टेस्ट की गई. जिसमें केवल दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. शेष सभी निगेटिव है. ऐसी जानकारी टेस्ट टीम के सदस्य डॉ. संदीप पाटबागे, संदीप बोरकर, नम्रता भेले, राजू बुंदेले, शेख मुर्तुजा, रोशन बडगुजर ने दी है. इस टेस्ट के प्रमाणपत्र व्यापारियों को आज गुरूवार को राकेश साहू के हाथों बालाजी मंदिर में प्रदान किये गये. अगला शिविर 19 मार्च, शुक्रवार की सुबह 10 से 2 बजे आयोजीत किया गया है. सभी व्यापारी बंधुओं से अपनी कोरोना जांच कराने का आवाहन संस्था सचिव संतोष साहू व श्री बालाजी मंदिर के सभी ट्रस्टीगणों ने किया है.

Related Articles

Back to top button