* 20 से सभी कॉलेज हो जाएंगे बंद
अमरावती/दि.3- सातवा वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर विद्यापीठ के 1410 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व्दारा गुरुवार से शुरु हडताल दूसरे दिन भी जारी रही. जिसके कारण विवि प्रशासन का कामकाज प्रभावित हुआ. खासकर परीक्षा टालनी पडी. विद्यापीठ ने 3 व 4 फरवरी के पर्चे रद्द कर नई तरीख घोषित करने की बात कही है. उधर कर्मचारी संघ के महासचिव नरेंद्र घाटोल ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे प्रदर्शन किया जाएगा. ऐसे ही 15 फरवरी को काली पट्टी लगाकर केवल कार्यालयीन काम होंगे. 16 फरवरी को एक दिन का सांकेतिक संप होगा. इस पर भी राज्य शासन व्दारा दखल न लिए जाने की स्थिति में 20 फरवरी से प्रदेश में सभी विद्यापीठ और उससे संलग्न महाविद्यालय बेमुद्दत बंद रखे जाएंगे.
घाटोल ने कहा कि शासन शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की डिमांडस पर बरसों से ध्यान नहीं दे रहा. जिसके कारण आखिरकार आंदोलन का मार्ग चुनना पडा. उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यार्थी और अभिभावकों को तकलीफ देने का उनका कोई हेतु नहीं है. किंतु शासन से संघर्ष के लिए वे मजबूर है. प्रदेश की विद्यापीठों के 40 हजार कर्मचारी हडताल कर रहे हैं. अध्यक्ष अजय देशमुख, उपाध्यक्ष नरेंद्र खैरे, सतीश लोखंडे, महासचिव नरेंद्र घाटोल, सहसचिव विजय तुपट, प्रेम मंडपे, कोषाध्यक्ष विजय चवरे, सदस्य प्रशांत देशमुख, शशि भूषण हुसे, किरण भोरे, पंकज ठाकुर, निनाद देशपांडे, रामभाऊ भुगल आदि सहित डॉ. नितिन कोली, आफीसर फोरम के अध्यक्ष शशिकांत रोडे आदि का भी आंदोलन में सक्रिय सहभाग है.