अमरावती/दि.13 – जिले में 31 अक्तूबर तक 103 ग्राम पंचायतों के 127 प्रभागों में 143 सदस्य पद रिक्त है. इन सभी पदों के लिए आगामी दिसंबर माह में उपचुनाव कराये जाने की संभावना है. जिसके मद्देनजर संबंधित तहसीलदारों द्वारा आज प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जा रही है.
बता दें कि, अमरावती तहसील की 5 ग्रापं के पांच प्रभागों में 14 सदस्य पद रिक्त है. वरूड तहसील की 13 ग्रापं के 14 प्रभागों में 14 पद, नांदगांव खंडेश्वर तहसील की 7 ग्रापं के 11 प्रभागों में 15 पद, अचलपुर तहसील की 8 ग्रापं के 11 प्रभागों में 15 पद, तिवसा तहसील की 1 ग्रापं के 1 प्रभाग में 1 पद, अंजनगांव सूर्जी तहसील की 3 ग्रापं के 3 प्रभागों में 4 पद, मोर्शी तहसील की 5 ग्रापं के 5 प्रभागों में 5 पद, भातकुली तहसील की 7 ग्रापं के 9 प्रभागों में 11 पद, धामणगांव तहसील की 1 ग्रापं के 1 प्रभाग में 1 पद, चांदूर रेल्वे तहसील की 2 ग्रापं के 2 प्रभाग में 2 पद, चांदूर बाजार तहसील की 9 ग्रापं के 11 प्रभाग में 12 पद, धारणी तहसील की 17 ग्रापं के 22 प्रभाग में 23 पद, चिखलदरा तहसील की 17 ग्रापं के 25 प्रभाग में 28 पद तथा दर्यापुर तहसील की 8 ग्रापं के 11 प्रभाग में 15 सदस्य पद रिक्त है. इन सभी सीटों के लिए आगामी दिसंबर माह में उपचुनाव कराये जा सकते है.
रिक्त सीटों की ग्रापं व प्रभागनिहाय संख्या
तहसील ग्रापं प्रभाग रिक्त पद
अमरावती 5 5 14
वरूड 13 14 14
नांदगांव खंडे 7 11 15
अचलपुर 8 11 15
तिवसा 1 1 1
अंजनगांव सूर्जी 3 3 4
मोर्शी 5 5 5
भातकुली 7 9 11
धामणगांव 1 1 1
चांदूर रेल्वे 2 2 2
चांदूर बाजार 9 11 12
धारणी 17 22 23
चिखलदरा 17 25 28
दर्यापुर 8 11 15
कुल 103 127 143