अमरावतीमुख्य समाचार

7 दिनों में 144.03 दलघमी से घटा जलस्तर

बढी हुई डिमांड व तेज बाष्पीभवन का असर

अमरावती /दि.13– जिले को जलापूर्ति करने वाले जलप्रकल्पों का जलस्तर विगत 7 दिनों में 144.03 दशलक्ष घनमीटर से घटा है. 7 दिनों पहले जिले के कुल 47 प्रकल्पों में 580.81 दलघमी पानी था, लेकिन आज इन प्रकल्पों मेें केवल 444.81 दलघमी इतना ही पानी है. इसमें से केवल 398.18 दलघमी पानी उपयुक्त जलभंडार है. शेष पानी मृत जलभंडार की श्रेणी में है. विगत 7 दिनों में तेजी से घटे प्रकल्पों के जलस्तर से पानी की डिमांड बढने व तेज बाष्पीभवन से जलस्तर घटने की जानकारी प्रकल्प अधिकारियों ने दी. प्रकल्पों का जलस्तर तेजी से घट रहा है. लेकिन अभी भी जिले की प्यास बुझेगी, इतना पर्याप्त जलभंडार रहने की जानकारी भी प्रकल्प कार्यालय द्बारा दी गई.
अमरावती संभाग में कुल 415 जलप्रकल्प है. इनमें से अमरावती जिले में 47, यवतमाल जिले में 121, अकोला में 47, वाशिम में 149 व बुलढाणा जिले में 51 जल प्रकल्प है. कुल 3171.26 दलघमी क्षमता के यह 415 प्रकल्प है. जिसमें आज की स्थिति में 1205.67 दलघमी पानी है, जो 38.02 प्रतिशत है. अमरावती जिले के जल सिंचाई प्रकल्पों की कुल क्षमता 959.53 दलघमी है. इन प्रकल्पों में आज 444.81 दलघमी जलभंडार है, जो प्रकल्प क्षमता से 46.36 प्रतिशत है.

Related Articles

Back to top button