अमरावती

144 रक्तदान किया रक्तदान

शहीद दिन पर नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन का उपक्रम

चांदूर रेलवे/ दि.30- चांदूर रेलवे शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन की तरफ से शहीद दिन के उपलक्ष में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. स्थानिक रेलवे स्टेशन पर नेशनल रेलवे मजदूर संघ शिविर में प्रमुख अतिथि के रूप में वाटर मैन विवेक चर्जन, कार्यक्रम अध्यक्ष कॉ. विक्रम सिंह, संचालन शाखा सचिव देवेश वाजपेई, ने किया. धामनगांव शाखा नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन की तरफ से 11 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं और हर साल रक्तदाता ओं की संख्या बढ़ती ही जाती है.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेशनल मजदूर यूनियन के मंडल अध्यक्ष कॉ. मनोज चौथानी, व मंडल सचिव एसके झा सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसी प्रकार अध्यक्ष कॉ. विक्रम सिंह, सचिव देवेश वाजपेई, अजय दुबे, अमोल भटकर, हरीश मदनवार, वडील सिंग, दिपिका वाजपेयी, सौरभ पांडे, विशंभर पासवान, प्रमोद अजमेरे, प्रदीप बागडे, शकील खान, रामा धुर्वे, मनोज कुमार, महेंद्र पट्टेवार, गणेश जामठी, महाराज शर्मा, सुमित खडसे, महादेव बेलपूरकर, सिद्धार्थ गोडबोले, निलेश रेवतकर आदि कर्मचाीरियों ने अथक प्रयास किये.

Back to top button