अमरावती

विदर्भ में 1449 कोरोना संक्रमित

अकोला में 574, अमरावती में 650 को बुस्टर डोज

अमरावती/ दि.11– विदर्भ में कल दिनभर में 1449 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए और गडचिरोली जिले में ओमिक्रॉन के दो मरीज पाये गए है. जिसमें नागपुर जिले में 971, भंडारा में 15, चंद्रपुर में 95, गोंदिया में 82, वर्धा में 22, गडचिरोली में 18, अकोला में 57, अमरावती में 56, यवतमाल में 75, बुलर्धाना में 46 और वाशिम जिले में 12 कोरोना संक्रमित मरीज पाये हैं.
गडचिरोली जिले में ओमिक्रॉन जांच के लिए भेजे गए सैम्पल में दो लोगों के सैम्पल पॉजिटीव पाये गए. अकोला में 574, अमरावती में 650 और नागपुर में 2947, यवतमाल में 238, अचलपुर 4,409 लोगों को बुस्टर डोज लगाए गए हेै. आज मंगलवार से अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है, ऐसा स्वास्थ्य विभाग ने बताया.

Back to top button