अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोर्शी थाने में सालों से कबाड अवस्था में पडे 145 वाहनों की होगी निलामी

खरीददार नियम व शर्तों के आधार पर निलामी मेें हो सकेंगे शामिल

अमरावती/दि.12 – जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मोर्शी पुलिस स्टेशन मेें लावारिस व क्षतिग्रस्त कबाड अवस्था में पडी हुई 145 वाहनों की रविवार 13 अप्रैल को सुबह 9 बजे उपविभागीय अधिकारी के आदेश पर निलामी प्रक्रिया होने वाली है. इन वाहनों की कीमत आरटीओ के नियम के मुताबिक स्कैप के रुप में निश्चित की गई है. व्यवसायियों को नियम व शर्त के मुताबिक इस नीलामी में सहभागी होने का आवाहन किया गया है.
मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि, नीलाम किये जाने वाले 145 वाहन मोर्शी थाने में निरीक्षण करने के लिए उपलब्ध है. साथ ही नीलामी संबंधी रही शर्त और नियम व वाहनों की सूची की विस्तृत जानकारी मोर्शी थाने में उपलब्ध है. नीलामी में शामिल होने वाले व्यवसायियों को कानूनी गुमास्था (कबाड दुकान का लाईसेंस), जीएसटी नंबर व आधार कार्ड व पैन कार्ड तथा अन्य संबंधित आवश्यक कागजपत्र की मूल व छायांकित प्रति की पूर्तता करने पर उन्हें नीलामी मेें शामिल होते आ सकेगा. नीलामी में शामिल होने के लिए 50 हजार रुपए डिपॉजिट रकम के रुप में जमा करने के लिए 13 अप्रैल सुबह 10 बजे तक मोर्शी पुलिस स्टेशन से संपर्क करने कहा गया है. यह अमानत रकम जमा करने के बाद नियम व शर्त के अधीन रहकर संंबंधितों को नीलामी में शामिल होते जा सकेगा. यह नीलामी कोई कारण न देते हुए रद्द करने अथवा आगे करने का अधिकार पुलिस स्टेशन के पास रहेगा. अधिक जानकारी के लिए थानेदार नितिन देशमुख से 9923042565 और उपनिरीक्षक अरुण लांडे से 7385467036 से संपर्क करने कहा गया है.

Back to top button