अमरावतीमुख्य समाचार

विमानतल का काम पूरा करने 147 करोड

सामान्य प्रशासन के दो शासनादेश जारी

अमरावती/ दि.23 – अमरावती के बेलोरा विमानतल का काम पूर्ण करने 122 करोड 70 लाख रुपए के संशोधित प्रशासनिक खर्च को मंजूरी दी गई है. उसी प्रकार विमानतल कार्यान्वित करने 24 करोड 84 लाख रुपए खर्च को भी स्वीकृति दी गई है. इस प्रकार शिंदे-फडणवीस सरकार ने अमरावती हवाई अड्डे का काम पूर्ण करने कुल 147.54 करोड रुपए की निधि मंजूर कर ली. सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में दो अलग-अलग शासनादेश जारी किये. महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी ने बेलोरा परियोजना के लिए संशोधित खर्च को मंजूरी हेतु प्रस्ताव शासन के पास भेजा था.
उल्लेखनीय है कि, बेलोरा हवाई अड्डा का रनवे बढाया गया है. अब वह 2300 मीटर का हो जाने की उम्मीद है. जिससे बडे विमान भी आसानी से वहां उतर सकेंगे. उसी प्रकार एयर ट्राफिक कंट्रोल की ईमारत भी पूरे साजोसामान के साथ तैयार होने वाली है. अगले वर्ष यहां से कमर्शियल घरेलू उडाने शुरु करने का सरकार का इरादा है. विमानतल विकास के लिए अमरावती के सभी जनप्रतिनिधियों ने समय समय पर भरपुर प्रयास किये हैं. अमरावती के औद्योगिक विकास के वास्ते विमानतल का सुचारु होना आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button