* प्रशासन बरतेगा खबरदारी
अमरावती/ दि. 17 – सांसद, विधायक सहित जिले के वीआईपी अर्थात महत्वपूर्ण लोगों के नाम वोटर लिस्ट में चिन्हित कर लिए गये हैं. चुनाव कार्यालय से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि 1471 महत्वपूर्ण लोगों का नाम डेटाबेस में लिया गया है. जिससे भविष्य में यह नाम गलती से वोटर लिस्ट से गायब न हो जाए, इसकी सावधानी प्रशासन बरतेगा. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले मनपा चुनाव दौरान भूतपूर्व सांसद का नाम ही वोटर लिस्ट से डिलीट हो गया था. तब बडी हायतौबा मची थी.
* विधानसभा निहाय महत्वपूर्ण व्यक्ति
चुनाव आयोग ने पदधारक, खेल, न्यायपालिका, पत्रकारिता और अन्य क्षेत्र के महत्वपूर्ण लोगों के नाम प्रारूप मतदाता सूची में पहले ही चिन्हित कर लिए थे. उसके अनुसार अमरावती में 149, बडनेरा में 196, धामणगांव में 505, तिवसा में 121, दर्यापुर में 142, मेलघाट में 204, अचलपुर में 48 और मोर्शी में 106 वोटर्स चिन्हित किए हैं. उन्हें वीआईपी श्रेणी में रखा गया है.
* दिव्यांग वोटर्स इस प्रकार हैं
चुनाव आयोग ने दिव्यांग वोटर्स के नाम भी चिन्हित किए हैं. जिसके अनुसार अमरावती में 1607, धामणगांव 1630, बडनेरा में 2069, तिवसा में 2062, दर्यापुर में 2361, मेलघाट में 1371, अचलपुर में 1722, मोर्शी में 1416 दिव्यांग मतदाता होने की जानकारी दी हैं. दिव्यांग वोटर्स को देखते हुए मतदान केंद्रों पर रपटा रखने कहा गया है.