अचलपुर /दि.17– अचलपुर पालिका क्षेत्र में जनवरी-दिसंबर 2024 दौरान 1495 बच्चों का जन्म हुआ. यहां लडकियों की जन्मदर बेहतर रही. 719 लडकियां जन्मी. तुलना में 676 लडकों का जन्म हुआ. उसी के साथ 610 लोगों की पालिका हद में पिछले वर्ष मृत्यु दर्ज की गई है. यह जानकारी मुख्याधिकारी धीरज गोहाड ने दी. उन्होंने लोगों से खुद होकर अपने घर-परिवार में जन्म और मृत्यु का पालिका में पंजीयन करवाने का आवाहन भी किया.
* अगस्त और अक्तूबर
पालिका ने माह निहाय जन्म मृत्यु का ब्यौरा देते हुए बताया कि, अगस्त में सर्वाधिक 69 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. वहीं अक्तूबर में सर्वाधिक जन्म हुए हैं. इस माह 80 लडकों सहित 147 बच्चे जन्में. फरवरी महीने में 61-61 लडके-लडकियों का जन्म हुआ. अप्रैल और दिसंबर में लडकों की तुलना में अधिक बेटियों का जन्म दर्ज किया गया.
* 270 महिलाओं की मृत्यु
पिछले वर्ष अचलपुर नगरपालिका में 270 महिलाएं और 340 पुरुषों की मृत्यु दर्ज हुई है. जनवरी में 60, फरवरी में 55, मार्च में 47, अप्रैल में 28, मई में 45, जून में 59, जुलाई में 40, अगस्त में 69, सितंबर में 46, अक्तूबर 62, नवंबर 40 और दिसंबर 59 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है.
* माह निहाय जन्में बच्चे
जनवरी में 110, फरवरी में 122, मार्च में 127, अप्रैल 119, मई 125, जून 110, जुलाई 127, अप्रैल 140, सितंबर 110, अक्तूबर 147, नवंबर 142, दिसंबर 122 बच्चों का जन्म हुआ.