223 गांवों में 14,994 हेक्टर फसलें बर्बाद, 20 घरों का नुकसान
लगातार पांच दिनों से जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि का तडाखा
-
2627 हेक्टर का गेहूं खराब, 11688 हे. संतरे को बैठा फटका
अमरावती/दि.23 – जिले में विगत पांच दिनों से बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि होने से रबी की फसलों के 223 गांवों में 14994 हेक्टर से ज्यादा फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. बैमौसम बारिश के कारण खेतों की खड़ी तथा काटकर रखी गई फसलों का नुकसान हुआ है. गेहूं पूरी तरह जमीनदोस्त हो गाय. दरमियान गेहूं की फसल के साथ ही रबी मौसम का चना,प्याज, साग-सब्जी व संतरे के फलबागों को भी फटका बैठा है. इस कारण सरकार से तुरंत मदद करने की मांग किसानों व्दारा की जा रही है.
सोमवार को अलसुबह से अमरावती शहर सहित अन्य तहसीलों में बारिश व ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. गत पांच दिनों से जिले में बेमौसम बारिश सहित ओलावृष्टि हुई. मेलघाट के लवादा परिसर में ओलावृष्टि के कारण मानो कश्मीर का स्वरुप आया था. मेलघाट का मक्का, गेहू की फसलें बर्बाद हो गई. जिले में करीबन 9 तहसीलों की फसलें बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई. अनेक घरों के छप्पर उड़ गये है. वहीं संतरे के बाग उध्वस्त हो गये.
14994 हेक्टेयर फसलों को फटका
संभागीय मुख्यालय अमरावती जिले की 10 तहसीलों में सर्वाधिक 14,994.70 हेक्टेयर नुकसान दर्ज किया गया है.उसी तरह बुलढाणा जिले की 9 तहसीलों में 7,380,80 हेक्टेयर, वाशिम जिले की 5 तहसीलों में 4,880.19 हे., अकोला जिले की 4 तहसीलों में 4,770.34 हे. तथा संभाग में सबसे कम नुकसान यवतमाल जिले की 4 तहसीलों में 153.20 हेक्टेयर को हुआ है.
20 घरों का हुआ नुकसान
इस बेमौसम बारिश व तेज हवाओं के कारण जिले के सात गांवों में 20 लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है. अनेक घरों के छप्पर उड़ गये.
संभाग में जिलावार दर्ज नुकसान
जिला बाधित तहसील बाधित क्षेत्र (हे.)
अमरावती 10 14,994.70
अकोला 4 4,770,34
यवतमाल 4 153.20
बुलढाणा 9 7,380.80
वाशिम 5 4,880.19
कुल 32 32,179.23