अमरावतीमहाराष्ट्र
संकटमोचन हनुमान मंदिर का 14 वां स्थापना दिवस 2 को
धार्मिक अनुष्ठान और प्रसादी का आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.28-गांधी चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमानजी मंदिर का 14वां स्थापना दिवस इस वर्ष चैत्र शुद्ध पंचमी, 2 अप्रैल बुधवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण में भव्य धार्मिक अनुष्ठान और प्रसादी (भोजन) का आयोजन किया गया है. सुबह 7 बजे होम-हवन, शाम 5 बजे महिलाओं द्वारा सुंदरकांड पाठ, रात 8 से 10 बजे प्रसादी (भोजन) वितरण किया जाएगा. मंदिर समिती के आतिश फुलडाले (इंदाणी), अनिल आंबटकर तथा संजय खंडारकर ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि, इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक अनुष्ठान की शोभा बढ़ाएं और श्री हनुमानजी की कृपा प्राप्त करें.