अमरावती

14 से बियाणी कॉलेज का स्वर्ण महोत्सवी वार्षिकोत्सव

अमरावती/दि.11 – स्थानीय श्री ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति द्बारा संचालित ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के स्वर्ण महोत्सव वर्ष के अवसर पर आगामी 14 से 18 फरवरी के दौरान महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित किया जा रहा है. जिसके तहत टॉक शोक, परिसंवाद, व्याख्यान व शोधोत्सव आयोजित किए जाएंगे और 2 दिन चलने वाले परिसंवाद में विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातनाम वक्ताओं द्बारा युवाओं से संबंधित विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे. साथ ही इस वार्षिकोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
कल शराब की समस्या पर एए की जागृति सभा
अमरावती/दि.11 – शराबियों को शराब की आदत से दूर करते हुए शराब की समस्या से मुक्त जीवन जीने में सहयोग प्रदान करने वाले अल्कोहोलिक्स ऍनॉनामस संगठन द्बारा कल रविवार 12 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक फरशी स्टॉप के पास पूजा कालोनी स्थित नरहरी मंगल कार्यालय मेें जनजागृति सभा का आयोजन किया गया है. अल्कोहोलिक्स ऍनॉनामस के अमरावती आंतरसमूह 2 द्बारा आयोजित इस सभा के आयोजकों की ओर से आवाहन किया गया है कि, जिन लोगों को शराब की आदत या समस्या है और जो लोग इससे त्रस्त हो गए है. वे लोग कल इस बैठक में अवश्य हिस्सा लें.
16 को डाक पेंशन अदालत
अमरावती/दि.11 – डाक विभाग के निवृत्ति वेतनधारक व कुटूंब निवृत्ति वेतनधारक लोगों हेतु आगामी 16 मार्च को सुबह 11 बजे मुंबई स्थित महाराष्ट्र सर्कल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल के कार्यालय में 52 वीं डाक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है. जिसमें निवृत्ति वेतनधारकों के लाभ से संबंधित शिकायतों, महाराष्ट्र व गोवा राज्य में डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों अथवा सेवा में रहने के दौरान मृत हुए कर्मचारियों के परिजनों की पेंशन संबंधि 3 माह से अधिक समय से प्रलंबित समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए संबंधितों से 15 फरवरी से पहले अपनी शिकायतें आवश्यक दस्तावेजों सहित 3 प्रतिलिपियों में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय में भेजने हेतु कहा गया है.
22 मार्च को सिंधी समाज के बटूकों का सामूहिक जनेऊ संस्कार
अमरावती/दि.11 – आगामी माह में 22 मार्च को चेट्रीचंड्र उत्सव एवं झुलेलाल जयंती का औचित्य साधते हुए सिंधी सोशल ब्यूरो द्बारा सिंधी समाज के बटूकों हेतु सामूहिक जनेऊ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन रामपुरी कैम्प-कृष्णा नगर परिसर स्थित बजाज धर्मशाला में किया जाएगा. इस आशय की जानकारी सिंधी सोशल ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज द्बारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, प्रत्येक बटूक के लिए आवश्यक पूजन साहित्य एवं वस्त्र सिंधी सोशल ब्यूरो द्बारा उपलब्ध कराए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button