नेटबॉल एसो की ओर से 14 वीं राज्यस्तरीय नेटबॉल स्पर्धा हुई
अमरावती की लड़कियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
अमरावती/दि.27 – महाराष्ट्र अॅम्युचर नेटबॉल एसोसिएशन की मान्यता से जालना जिला नेटबॉल एसोसिएशन की ओर से 14 वीं सिनीअर राज्यस्तरीय नेटबॉल स्पर्धा 3 से 5 दिसंबर 2021 के दौरान देवगिरी इंग्लिश स्कूल, गायत्री लॉन के पीछे अंबर चौफुली में ली गई. इस राज्यस्तरीय नेटबॉल स्पर्धा में अमरावती की लड़कियों ने सहभाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिसमें स्वाती कोडलकर, दीक्षा गवई, दिव्या बोरकर, नंदिनी बर्वे, पायल उरकुडकेर, प्राची काले, कांचन उभाड, गौरी राणे, खुशी चंदेल, शिवानी धाकँडे, निकिता बिजवे, किरण धवने, व्यवस्थापक पद पर पल्लवी गोस्वामी, प्रशिक्षक पद पर नितिन जाधव का समावेश था. इस स्पर्धा में नेटबॉल एसोसिएशन के सचिव शेख चांद के हाथों जीतनेवालों को ट्राफी दी गई. इस समय महाराष्ट्र अॅम्युचर नेटबॉल एसोसिएशन के सहसचिव व पंचप्रमुख श्याम देशमुख, भंडारा उपस्थित थे.
इस अवसर पर अमरावती जिले के अध्यक्ष प्रा. उदय ठाकरे, सचिव प्रा. सुनील कडू, प्रशिक्षक नितीन जाधव, विशाल किटे प्रा. सुगंध बंड, संदीप इंगोले, दी व्हिनर अॅकेडमी के संचालक धीरज काकडे, उपसंचालक क्रीडा व युवक सेवा अमरावती, विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी चंद्रकांत उप्पलवार, संजय कथलकर, संतोष विघ्ने, बालकृष्ण महानकर, दिपक समदुरे, संजय मनवर ने खिलाड़ियों का अभिनंदन कर राष्ट्रीय और आंतराष्ट्रीय स्तर तक जाने के लिए शुभकामना दी.