अमरावती

15 गौवंश को जीवनदान

14.30 लाख रुपए का माल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

* तलेगांव दशासर पुलिस की बडी कार्रवाई
तलेगांव दशासर/ दि.28 – स्थानीय तलेगांव पुलिस ने कल सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारते हुए ग्राम धामक के पास तीन वाहनों को पकडा. वाहनों में गौवंश को बुरी तरह ठुसकर तस्करी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 15 गौवंश को जीवनदान देते हुए 14 लाख 30 हजार रुपए का माल बरामद किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, ग्राम धामक में बडे पैमाने पर गौवंश की तस्करी के लिए मवेशी लेकर जा रहे है. पुलिस ने परिसर में जाल बिछाकर टाटा एस क्रमांक एमएच 27/बीएक्स- 3067, बोलेरो पिकअप क्रमांक एमएच 30/ एबी-3026, बेलोरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 37/बीटी- 0383 बरामद किया. तीनों वाहनों में बुरी तरह ठुसकर ले जा रहे गौवंश को आजाद कराया. गौवंश की तस्करी कर रहे आरोपी शेख इमरान शेख मुस्ताक (26), शहजाद अहमद अब्दुल साजीद (33) और शेख हसन शेख बसीर (22, सभी धामक, तहसील नांदगांव खंडेश्वर) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 14 लाख 30 हजार रुपए माल बरामद कर लिया है. सभी गौवंश को वाहनों से सुरक्षित बाहर निकालकर गौरक्षण में रवाना किया गया है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक गोहर हसन, पुलिस उपविभागीय अधिकारी जितेंद्र जाधव, थानेदार हेमंत चौधरी के मार्गदर्शन में दादाराव पंधरे, संतोष सांगडे, मनिष आंधले, मनिष कांबले, प्रदीप मस्के, संदेश चव्हाण, पवन महाजन, अंकुश पाटील ने की.

Related Articles

Back to top button